रीवा: होटल के अंदर IPL पर लगाए जा रहे थें दांव, एक सटोरिया लगा पुलिस के हाथ, सरगना फरार
रीवा: होटल के अंदर IPL पर लगाए जा रहे थें दांव, एक सटोरिया लगा पुलिस के हाथ, सरगना फरार रीवा। IPL क्रिकेट में सट्रटा-पर्ची कटाते हुए एक आरोपति को पुलिस ने;
रीवा: होटल के अंदर IPL पर लगाए जा रहे थें दांव, एक सटोरिया लगा पुलिस के हाथ, सरगना फरार
रीवा। IPL क्रिकेट में सट्रटा-पर्ची कटाते हुए एक आरोपति को पुलिस ने पकड़ लिए है। यह कार्रवाई शहर के न्यू बस स्टैण्ड में संचालित पांडे होटल में की गई। पुलिस ने होटल से अजय पांडे को गिरफतार किए है। जबकि सट्रटा किंग छम्मन सिंधी पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गया।
सट्रटा-पर्ची और पैसे जब्त
सामान थाने की पुलिस ने होटल से सट्रटा में लगाएं गए 68 सौ रूपये, सट्रटा की पर्ची और मोबाईल जब्त किए है। पुलिस के हाथ लगे अजय पांडे से इस अवैध कारोबार को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं। वही सट्रटारियों मे इस कार्रवाई से खलबली है।
मध्यप्रदेश: उद्यानिकी का जेडी 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते ट्रेप…
हैदराबाद एवं चेन्नई के बीच चल रहा था मैच
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात पुलिस होटल में जब दंबिश दी तो उस समय सनराइजर हैदराबाद एवं चेन्नाई सुपर के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था। जिससे माना जा रहा है कि उक्त टीम के हार-जीत पर दांव लगाए जा रहे थे।
आईपीएल क्रिकेट में सट्रटा बाजार गर्म रहता है। देश भर में इस खेल के दौरान करोड़ो अरबो का दांव लगाए जा रहे है। इससे अब रीवा जैसे शहर भी अछूते नही है। जंहा छम्मन सिंधी सहित कई ऐसे सट्रटेबाज है जो कि इस मौके का फायदा उठा रहे है। कागज पेन और मोबाईल से इस काले कारोबार को आसानी से किए जा रहा है।
रीवा: अपने आत्म सम्मान के लिए आग की बेदी पर चढी़ किशोरी बेटी अंततः हार गई जिंदगी की जंग
त्यौहारों में रेल यात्रियो के लिए राहत भरी खबर,शताब्दी एक्सप्रेस भी अब देगी यात्रियो को सेवा..
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे