रीवा: भाजपा महापौर विकास के प्रति सजग होते तो शहर में नाली पानी व मूलभूत सुविधाओं का अभाव ना होता- गुरमीत सिंह मंगू
रीवा: भाजपा महापौर विकास के प्रति सजग होते तो शहर में नाली पानी व मूलभूत सुविधाओं का अभाव ना होता- गुरमीत सिंह मंगू
रीवा: भाजपा महापौर विकास के प्रति सजग होते तो शहर में नाली पानी व मूलभूत सुविधाओं का अभाव ना होता- गुरमीत सिंह मंगू
रीवा : नगर निगम में लगातार 25 वर्षों से भाजपा के महापौर होने के बाद भी शहर के लोगों को विकास के नाम पर गली मोहल्लों में कचरे का ढेर, टूटी सड़क व दूषित पानी ही नसीब हुआ उक्त विचार जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत से मंगू ने रविवार को वार्ड भ्रमण दौरान वार्ड 42, 39, 38, 36, 37 की समस्याएं देखने व लोगो की व्यथा सुनने के बाद व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के महापौर जनता के विश्वास जीतने के बाद अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होते तो शहर का हर वार्ड सुंदर व स्वच्छ दिखता। उन्होंने जनता से शहर को सुंदर बनाने परिवर्तन की अपील करते हुए कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का आग्रह किया।
रीवा: आम आदमी पार्टी के जिला चुनाव प्रभारियों की दूसरी सूची की घोषणा, पढ़िए पूरी खबर…
नव वर्ष के प्रथम दिन से खस्ताहाल सड़क धूल व जाम से मुक्ति दिलाने जन जागरूक करने के लिए शहर के भ्रमण पर निकले जिला शहर कांग्रेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू की टीम रविवार को वार्ड 42 में जगन्नाथ जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर वार्ड 39, 38, 36, 37 की गलियों में जन समस्याओं को देखते हुए भगवान महामृत्युंजय मंदिर मैं पहुंच कर पूजा याचना के बाद भम्रण का समापन किया।
इस दौरान लोगों ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष व उनके साथियों का जगह-जगह स्वागत करते हुए वार्डो की समस्याओं के संदर्भ में ध्यानाकर्षण कराया, भम्रण दौरान कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ पार्षद लखन लाल खंडेलवाल जिला कार्यकारी अध्यक्ष मखदूम खान, रामरतन केवट, धीरेन्द्र सिंह पप्पू , संजू सिंह,शिवम सोनी छोटा, अंकित सिंह, अभिषेक वर्मा,सूरज सिंह, अंकित बढोलिया।
दीपक सिंह,यश तिवारी,संतोष शुक्ला38- मनुआ साकेत, श्रीवतिया चौधरी, लक्मन यादव, प्रदीप तिवारी, पार्षद आरती बक्सरिया, गुले अहमद, गोलू मोहतिया, सूर्या बक्सरिया, प्रसना पसेरिया, केशव वर्मा,चेतलाल बंसल, माजीद खान, गुले अंसार खान, सफरुल खान,जुल्फकार खान, मो सगीर भाई, मोहसिन खान, ब्लाक अध्यक्ष अनिल मिश्रा, मनीष नामदेव, रामकीर्ति शर्मा, जुबेर खान, नागेंद वर्मा, राजू वर्मा, आसिफ अंसारी, प्रभात वर्मा, विशाल कुशवाहा, तनवीर ख़ान, राजेश नामदेव, लल्लू यादव, दीपक मौर्य, रामस्वरूप झझोट, मो रफी उर्फ लाला, लल्लू खान, शेख इरफान , गुलेल बाबा, श्रीराम वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
क्या गिर जाएगी शिवराज सरकार ? पढ़िए पूरी खबर….
रीवा में इस पार्टी ने घोषित किया महापौर प्रत्याशी, पढ़ ले पूरी खबर…