पुलवामा में आतंकियों से लड़ते हुए बुझ गया घर का चिराग, गृहग्राम में अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज समेत विंध्य के लोग करेगे सलाम
रीवा: पुलवामा में आतंकियों से लड़ते हुए बुझ गया घर का चिराग, ग्रह ग्राम में अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज समेत विंध्य के लोग करेगे सलाम;
रीवा: पुलवामा में आतंकियों से लड़ते हुए बुझ गया घर का चिराग,गृहग्राम में अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज समेत विंध्य के लोग करेगे सलाम
रीवा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आंतकी हमले के दौरान शहीद हुए विध्य के लाल धीरेन्द्र त्रिपाठी का राष्ट्रीय सम्मान के साथ बुधवार को उनके गृहग्राम पड़िया थाना रामपुर बघेलान में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद की शहादत को सलाम करने के लिए स्वयं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान समेत विंध्य के लोग पहुच रहे है।
घर का बुझ गया चिराग
सतना जिले के रामपुर बघेलांन थाना के पड़िया गांव निवासी धीरेन्द्र त्रिपाठी सीआरपीएफ में नौकारी करते हुए पुलवामा में आंतकियो से देश की रक्षा में लड़ते रहे और शहीद हो गए। जैसे ही यह जानकारी गांव में पहुची पड़िया गांव सहित विंध्य में शोक की लहर दौड़ गई हैं। शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी के पिता भी भारतीय सेना में रहे है। धीरेन्द्र उनका एकलौता पुत्र था और देश की रक्षा में उसने अपना जीवन न्यौछवर कर दिए। शहीद का पर्थिव शरीर जम्मू से आर्मी के वायुयान द्वारा यूपी के लखनउ लाया गया और सड़क मार्ग से ग्रह ग्राम पहुचेगा।
सीधी: एक ही रस्सी में लटकता मिला युवक-युवती का शव, जानिए आखिर क्यों दोनो ने चुना मौत का रास्ता
सीएम पहुचेगे शहीद के गांव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शहीद के गांव पड़िया पहुचेगे और वे अपनी श्रद्धाजलि देगे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री रीवा में बनकर तैयार हुई सुपर स्पेशिलिटि अस्पताल का लोकार्पण करेगे। इसके बाद वे जिले के चाकघाट जाएगे जंहा पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी को श्रद्धाजलि अर्पित करने के बाद शहीद के गांव पड़िया के लिए रवाना हो जाएगे।
तैयारी में प्रशासन
शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए प्रशासन भी तैयारी में जुट हुआ है। शहीद के गांव में सतना जिले का प्रशासन पहुच कर व्यावस्था का जायजा लिए तो वही सीएम के रीवा दौरा को देखते हुए रीवा प्रशासन भी तैयारी कर रहा है।