रीवा: पुत्र को न्याय दिलाने पिता ने अपनाया यह रास्ता, प्रशासन परेशान...
रीवा: पुत्र को न्याय दिलाने पिता ने अपनाया यह रास्ता, प्रशासन परेशान...रीवा। समान थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व रोशनलाल साकेत की मौत हो गई;
पुत्र को न्याय दिलाने पिता ने अपनाया यह रास्ता, प्रशासन परेशान
रीवा। समान थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व रोशनलाल साकेत की मौत हो गई थी। पुत्र को न्याय दिलाने के लिए पिता पूर्व सरपंच छोटेलाल साकेत आमरण अनशन तीन दिनों से कर रहा हैं। खाना पानी छोड़कर कलेक्टर कार्यालय के सामने वह बैठा हुआ है। उसकी मांग है कि उसके पुत्र के मौत की सीबीआई से जांच कराई जाए।
MP By Election Results 2020 Live : राज्य में BJP को बढ़त, नहीं दिख रहा कांग्रेस का टिकाऊ बनाम बिकाऊ का असर
प्रशासन दे रहा समझाइस
अनशन पर बैठे पिता को सीएसपी ने अनशन स्थल पर पहुच कर समझाइस दी लेकिन अनशनकारी ने यह कहते हुए मना कर दिए कि पुलिस ने जांच करके पहले ही आत्महत्या का केस बताकर मामले को बंद कर दिए। अब सीबीआई जांच से ही उसे न्याय मिल पाएगा।
डॉक्टर की टीम ने किए परीक्षण
तीन दिनो से अनशन कर रहे पिता की तबियत बिगड़ रही हैं। वही डॉक्टर की टीम ने अनशन स्थल पर पहुच कर स्वस्थ परीक्षण किए है।
बाइक फिसलने से मां की मौत, पुत्र गंभीर, पढ़िए पूरी खबर : SATNA NEWS