रीवा : नकली शराब पर नकेल, आबकारी ने नष्ट की शराब,फैक्ट्री पहुंचे आला अधिकारी...
रीवा / Rewa News : जहरीली शराब को लेकर शासन-प्रशासन इन दिनों सख्त नजर आ रहा है। आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुये चाकघाट क्षेत्र के कई नकली
रीवा : नकली शराब पर नकेल, आबकारी ने नष्ट की शराब,फैक्ट्री पहुंचे आला अधिकारी…
रीवा / Rewa News : जहरीली शराब को लेकर शासन-प्रशासन इन दिनों सख्त नजर आ रहा है। आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुये चाकघाट क्षेत्र के कई नकली शराब बनाने वाले अड्रडे पर दबिंश दी। इस दौरान काफी मात्रा में देशी शराब एवं शराब बनाने के लिये तैयार महुआ लाटा आदि का नस्ट करवाया है।
फैक्ट्री पहुचें अधिकारी
शराब की गुणवत्ता को देखने चोरहटा स्थित शराब बॉटलिग फैक्ट्री आला अधिकारी पहुचें और जानकारी ली है। संभागीय कमिश्नर राजेश कुमार जैन, आईजी उमेश जोगा सहित अन्य अधिकारियों ने शराब स्टोरज एवं बाटलिग को लेकर निर्देश दिये है।
मुरैना की घटना से अलर्ट
दरअसल प्रदेश के मुरैना जिले में नकली शराब का सेवन करने से 40 लोगो की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से प्रदेश सरकार नकली एवं देशी शराब कारोबार पर विशेष नजर बनाये हुये है। यही वजह है कि लगातार प्रशासन देशी शराब पर कार्रवाई कर रहा है।