रीवा: ईओडब्ल्यू की टीम पहुँची पीटीएस गोदाम सेंपल लिए, घंटो भर चली जाँच, गोदाम कर्मचारी रहे मौजूद
रीवा: (विपिन तिवारी ) । शनिवार को दिनभर आधिकारिक जांच चलती रही।घटिया चावल जमा करने का मामला ईओडब्ल्यू भोपाल पहुचा भोपाल से आई शनिवार को ईओडब्ल्यू की टीम पीटीएस गोदाम रीवा पहुँची।जहाँ घंटों भर गोदाम कार्यालय में दस्ताबेज खंगालती रही। जांच करने आई ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा चावल के सैम्पल लिया गया है। अभी लिए गए चावल के सैम्पल की रिपोर्ट आना बाक़ी है।
ज्ञात हो कि यह मामला केंद्र सरकार तक जा पहुचा है। बीते कु छ दिनों से राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनैतिक विपक्षी पार्टियां घटिया चावल मामलें को लेकर प्रदेश सरकार को घेरना चाहती है। ज्ञात हो घटिया चावल पीडीएस हितग्राहियों को दिया जाता था। यह बड़े पैमाने पर घोटाले को अंजाम दिया जाता रहा। बताया जा रहा कि इस बड़े घोटाले में पीडीएस वहनकर्ता की साठगांठ से किया जाता रहा है।
मामला गरमाया तो अनन फनन में कर्मचारियों ने गोदाम में जमा घटिया चावल को बीआरएल में तब्दील कर दिया गया है। ताकी भ्रष्टाचार की संलिप्तता से बचा जा सके। किसी भी प्रकार की कार्यवाही से बचा जा सके।हालांकि घटिया चावल मामलें में केंद्र औऱ राज्य की सरकारी एजेंसी अपने अपने स्तर पर जांच कर रही हैं। जांच रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है।