रीवा: कमरे के अंदर रस्सी पर लटकता मिला इंजीनियर का शव, मौत का रहस्य बरकरार
रीवा: कमरे के अंदर रस्सी पर लटकता मिला इंजीनियर का शव, मौत का रहस्य बरकरार रीवा। कमरे के अंदर इंजीनियर का लटकता हुआ शव मिलने की यह घटना शहर के सामान;
रीवा। कमरे के अंदर इंजीनियर का लटकता हुआ शव मिलने की यह घटना शहर के सामान थाना के बरा मुहल्ले की है। सूचना पाकर पहुची पुलिस इसे आत्महत्या मानते हुए मर्ग कायम करके घटना की जांच शुरू कर दी है।
नास्ता करके कमरे में चला गया था जेई
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक बृजेन्द तिवारी रविवार को सुबह बरा स्थित अपने घर में नाश्ता करने के बाद कमरे चले गए। जबकि घर के सदस्य काम धाम करने में व्यस्त रहे। दोपहर 12 बजे तक जो वे कमरे से नही निकले तो घर के सदस्य कमरे में पहुचे तो उनके होष उड़ गए। पंखे से उनका शव लटका हुआ था।
बिजली विभाग में थे पदस्थ
बृजेन्द तिवारी मूलत सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र के रहने वाले थे। वे रीवा के लौआ लक्ष्मणपुर क्षेत्र में टेक्निकल अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
सतना, सीधी, शहडोल समेत प्रदेश के 19 जिलों में लगेंगे ऑक्सीजन बनाने के प्लांट
जबलपुर में अपहृत मासूम की हत्या, अमीर बनने के लिए 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी अपहरणकर्ताओं ने…
गुस्से में आए मुख्यमंत्री शिवराज, उज्जैन SP को हटाया, CSP निलंबित, आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज…
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे