रीवा : नेताजी के यहां से निकली नशीली टेबलेट,सिरप और गांजा,पूछताछ कर रही पुलिस
रीवा : नेताजी के यहां से निकली नशीली टेबलेट,सिरप और गांजा,पूछताछ कर रही पुलिस रीवा / Rewa News ; जिले के रायुपर कर्चुलियान थाना की पुलिस ने;
रीवा : नेताजी के यहां से निकली नशीली टेबलेट,सिरप और गांजा,पूछताछ कर रही पुलिस
रीवा / Rewa News ; जिले के रायुपर कर्चुलियान थाना की पुलिस ने नशा का व्यापक सामान बरामद किया हैं। रायपुर निवासी ताज मोहम्मद उर्फ नेताजी एंव उसके भाई बेटू मोहम्मद के घर पुलिस ने मुख्बिर की सूचना पर दंबिश देकर कार्रवाइ्र्र करते हुये मामला दर्ज किया है।
यहा हुआ बरामद
थाना प्रभारी मृग्रेन्द सिंह ने बताया कि नशा कारोबारियो के यहां से 700 सीसी कोरक्स भारी मात्रा में नशीली गोलियां एवं गांजा जब्त किया गया। नशा कारोबार को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। जिससे यह पता चल सके कि उक्त नशा की खेप वे कहां से लेकर आते है।
पानी की टंकी एवं जमीन मे छिपाई थी सामग्री
बताया जा रहा है कि नशा कारोबारी पुलिस से बचने के लिये कोरेक्स को पानी की टंकी में छिपा कर रखे हुये थे तो गांजा एवं नशीली गोलिया जमीन के नीचे दबा रखी थी। पुलिस को सही जानकारी लग जाने के कारण तस्करो के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। दरअसल ताज मोम्हमद एवं उसका भाई बेटू लम्बे समय से इस कारोबार को कर रहे है। राजनैतिक पकड़ होने के चलते अवैध कारोबार पर कार्रवाई नही हो पा रही थी।