रीवा: नशे के सौदागरों ने किया युवक पर जानलेवा हमला, पढ़िए पूरी खबर
रीवा: नशे के सौदागरों ने किया युवक पर जानलेवा हमला, पढ़िए पूरी खबर रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत एक युवक पर दर्जनभर से अधिक लोगों ने जानलेवा;
रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत एक युवक पर दर्जनभर से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है जिस की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक का उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है.
सिंगरौली: PM की ड्रीम प्रोजेक्ट में लगा ग्रहण, चट गए करोड़ो की रकम पढ़े पूरी ख़बर
घटना के संबंध में घायल अजय सिंह परिहार निवासी बैकुंठपुर ने बताया है कि बीती शाम 4:00 बजे बैकुंठपुर के ही कुछ युवक उसके घर में आकर गाली-गलौज कर रहे थे.
जब वह घर आया तो इस बात की जानकारी मिलने पर अजय के द्वारा आरोपियों से जानकारी ली गई आरोपियों ने युवक को पिपरी गांव बुलाया जहां पहुंचते ही दर्जनभर से अधिक हथियारबंद युवकों ने अजय सिंह पर हमला कर दिया गंभीर अवस्था में अजय सिंह को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है.
जहां उसका इलाज चल रहा है घायल की माने तो आरोपी नशीली कफ सिरप का कारोबार करते हैं जिन पर हाल ही में पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी और कुछ आरोपी पुलिस के हाथ चढ़ गए थे आरोपियों का मानना था कि अजय सिंह परिहार के द्वारा मुखबिरी कर उन्हें पकड़वाया गया है.
रीवा: नाबालिंग लड़की ने किशोर पर रेप का आरोप लगा कर खुद को जलाने का किए प्रयास,जानिए क्या है घटनाक्रम
घायल के अनुसार हमलावरों में जय सिंह निवासी बैकुंठपुर शिवम मिश्रा प्रिंस मिश्रा साहित्य दर्जनभर आरोपी शामिल थे इनके खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है आरोपियों की तलाश पुलिस सर गर्मी से कर रही है