रीवा: यूपी से नशे का सामान लेकर एमपी पहुंच रहे है सौदागर, जानिए कैसे..

रीवा: यूपी से नशे का सामान लेकर एमपी पहुंच रहे है सौदागर, जानिए कैसे..रीवा: यूपी से नशे का सामान लेकर एमपी पहुंच रहे है सौदागर, जानिए कैसे..;

Update: 2021-02-16 06:34 GMT

रीवा: यूपी से नशे का सामान लेकर एमपी पहुंच रहे है सौदागर, जानिए कैसे..

रीवा: यूपी से नशे का सामान लेकर एमपी पहुंच रहे है सौदागर, जानिए कैसे..नशा के सौदागर पुलिस के हाथ लग गए है। पकड़े गए नशा तस्करो से पुलिस पूछताछ कर रही है।

यूपी के प्रयागराज जिले से एमपी के रीवा जिला नशीली सिरप लेकर आ रहे बदमाशो ने सिरप के संबंध मे कोई दस्तावेज पुलिस को नही उपलब्ध कराए है। पुलिस अधिकारियो ने बताया कि चोरी छिपे नशा कारोबारियो तक उक्त सिरप की खेप वे लेकर जा रहे थे।

रीवा: रबी सीजन की बोनी की आहट, खाद के लिए भटकने लगे किसान…

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस नशीली सिरप जब्त करके वाहन चालक चांद बाबू पुत्र मोहम्मद हसरफ 19 वर्ष निवासी मुंडेर थाना घूमनगंज प्रयागराज यूपी, अमित चंन्द्र शर्मा पुत्र नवीन शर्मा 23 वर्ष निवासी नीमसराय प्रयागराज यूपी को गिरफ्कर लिए एंव वाहन मालिक जय प्रकाश पुत्र रामनाथ विरणापुर उमरांव यूपी के खिलाफ भी मामला दर्ज किए है।

नशा करोबरियो ने पुलिस को कराई परेड

जिले की सोहागी पुलिस पहाड़ पर वाहन जांच करने में लगी हुई थी। इसी दौरान यूपी से आ रही मैजिंक वाहन का चालक पुलिस की जांच को देखते ही जंगल के रास्ते भागने लगा।

जिसके चलते पुलिस को शंका हो गई और समय गंवाए बिना पुलिस उसका पीछा करते हुए लगभग सात किलोमीटर तक पीछा करके सोहागी के जंगल से उन्हे वाहन सहित पकड़ लिए। वाहन की तलाशी ली तो उसमे भरी हुई नशीली सिरप पुलिस के हाथ लग गई।

एमपी उप चुनाव: कमलनाथ के अहंकार के चलते गिरी सरकार: तोमर

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News