रीवा: एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल से घर नहीं पहुंच सके मृतकों के शव, परेशान रहे परिजन
रीवा: एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल से घर नहीं पहुंच सके मृतकों के शव, परेशान रहे परिजन रीवा। निजी एम्बुलेंस चालकों के हड़ताल में चले जाने से;
रीवा: एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल से घर नहीं पहुंच सके मृतकों के शव, परेशान रहे परिजन
रीवा। निजी एम्बुलेंस चालकों के हड़ताल में चले जाने से मृतकों के परिजनों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। दूर दराज के रहने वाले परिजन मृतकों का शव अस्पताल के बाहर रखकर वाहन का इंतजार करते देखे गये, लेकिन उन्हें वाहन नहीं मिल सका।
अब मतदाता तय करेंगे मध्यप्रदेश का भविष्य, कौन होगा आउट और कौन मारेगा छका..: MP NEWS
परिजनों ने बताया कि एक तरफ उन्हें अस्पताल से भगाया जा रहा है तो दूसरी ओर एम्बुलेंस संचालक कोई वाहन अस्पताल के पास आने नहीं देते हैं। वाहन न मिलने से वह असमर्थ हैं। वाहन न मिलने के कारण शव लेकर दूरदराज कैसे जा सकते हैं। मृतकों का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाये। रेफर वाले मरीज के परिजन वाहन के लिए भटकते रहे।
निजी एम्बुलेंस चालकों की मनमानी के कारण समस्या निर्मित रही। जबकि दूसरी ओर निजी एम्बुलेंस संचालकों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ अस्पताल प्रबंधन एवं कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की जाती रही है। उनके वाहनों में तोड़फोड़ की जाती है। ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें वाहन खड़ा करने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाय।
प्रसूता और नवजात को ठेले में लेकर अस्पताल पहुंचा गरीब : SATNA NEWS
दीवाली के बाद स्कूलों में लौटेगी रौनक, बोर्ड के नियमानुसार शुरू हो सकेगी कक्षाएं : MP NEWS
कमल अंकल, कमल अंकल कहने वाले, 300 रूपए लेने वाले सिंधिया करोडो में कैसे ना बिकता..