रीवा : कांग्रेस पर्यवेक्षक ने दावेदारों की टटोली नब्ज, महापौर व पार्षद की टिकट के लिये लगी कतार
रीवा। नगरीय निकाय चुनाव के लिये डेट भले ही घोषित नही की गई हो लेकिन कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारी में पुर जोर लग गई हैं। जिससे पार्टी अपने
रीवा : कांग्रेस पर्यवेक्षक ने दावेदारों की टटोली नब्ज, महापौर व पार्षद की टिकट के लिये लगी कतार
रीवा। नगरीय निकाय चुनाव के लिये डेट भले ही घोषित नही की गई हो लेकिन कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारी में पुर जोर लग गई हैं। जिससे पार्टी अपने उम्मीदवारो को समय पर चुनाव मैदान में उतार सकें।
पर्यवेक्षक ने की रायसुमारी
महापौर एवं पार्षद पद के दावेदारों को जनाने के लिये कांग्रेस पर्यवेक्षक हर्ष यादव शुक्रवार को रीवा पहुचे और वे राजनिवास में एक-एक करके सभी से चर्चा किये है। इस दौरान कांग्रेस के दावेदारों की लम्बी कतार रही। महापौर से लेकर वार्ड पार्षद पद के लिये भी लोगो ने अपना बायोडाटा प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़े : रीवाः किसानों की लड़ाई लड़ेगा यूथ कांग्रेस , पदमधर पार्क में आंदोलन 12 को…
दावेदारों पर एक नजर
महापौर पद के लिये कांग्रेस से दावेदारी करने वालों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरूमीत सिंह मंगू, नयन मिश्रा, अजय मिश्रा बाबा, शिवप्रसाद प्रधान, मुस्ताक खान,विनोद शर्मा सहित कई अन्य दावेदार शमिल रहे। हांलाकि पार्टी का टिकट किसे मिलता है यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा, लेकिन जिस तरह से दावेदारों की लाइन देखी गई उससे यह माना जा रहा है कि महापौर पद टिकट पाने के लिये पार्टी के लोग जुट गये है।
कांग्रेस सोच वाले व्यक्ति को टिकट
पर्यवेक्षक शैल यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहां कि कांग्रेसी सोच वाले व्यक्ति को ही टिकट दिया जायेगा। जमीन कार्यकर्त्ता के साथ ही जीतनें वाले उम्मीदवार पर कांग्रेस का पूरा फोकस है।