Rewa: फु्ड कर्मचारी के घर चोरो का घावा, उड़ा ले गए रूपए और आभूषण

Rewa: फु्ड कर्मचारी के घर चोरो का घावा, उड़ा ले गए रूपए और आभूषण रीवा। शहर के चोरहटा थाना के मैदानी में अज्ञात चोरो ने सूने घर में;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

Rewa: फु्ड कर्मचारी के घर चोरो का घावा, उड़ा ले गए रूपए और आभूषण

रीवा। शहर के चोरहटा थाना के मैदानी में अज्ञात चोरो ने सूने घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिए है। चारी की शिकायत पुष्पेन्द्र शुक्ला ने पुलिस में की है। उन्होने बताया कि फु्रड विभाग में वे कार्यरत है।

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज के सामने राजपूतो ने आरक्षण खत्म करने उठाई मांग, विरोध कर रहा व्यक्ति बोला- मुझे बाहर ले जाकर बाथरूम में बंद किया गया..

गांव गया हुआ था परिवार

छुट्रटी के चलते पुष्पेन्द्र का परिवार दशहरा पर्व मनाने के लिए सेमरिया अपने गांव चला गया था। वापस अपने घर पहुचा तो घर का नजारा देख उसके होष उड़ गए। चोर दरवाजे का कुन्दा तोड़कर घर के अंदर घुसे थे।

आलमारी से कैंस आभूषण चोरी

चोरी मामले की जांच करने पहुची पुलिस को उन्होने बताया कि आलमारी में रखा हुआ दो तोला गोल्ड एवं 15 हजार रूपये नकदी चोरी हो गए है।

Indore: पत्नी को दोस्त के साथ सम्बन्ध बनाने को करता है मजबूर, मना करने पर..

रीवा: आग की एक चिंगारी शहर की बिगाड़ सकती हैं सूरत, जानिए कैसे ?

Bhopal के न्यू मार्केट में आग लगने से 12 से ज्यादा दुकाने हुई ख़ाक, पढ़िए पूरी खबर

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News