रीवा : बस स्टैण्ड में चला प्रशासन का बुल्डोजर, ननि कर्मीयों एंव पुलिस की व्यापारियों से झड़प
रीवा : शहर के नवीन सरदार पटेल बस स्टैण्ड में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान ननि कर्मचारियो के साथ ही पुलिस से भी व्यापारियों का विवाद;
रीवा : बस स्टैण्ड में चला प्रशासन का बुल्डोजर, ननि कर्मीयों एंव पुलिस की व्यापारियों से झड़प
Rewa / रीवा : शहर के नवीन सरदार पटेल बस स्टैण्ड में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान ननि कर्मचारियो के साथ ही पुलिस से भी व्यापारियों का विवाद होना सामने आया है। कार्रवाई का व्यापारी विरोध कर रहे है। जिसके चलते अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को समस्या आ रही है।
महिलाये रही विरोध में
कार्रवाई के दौरान महिलाये भी विरोध में उतर आई। व्यापारियो का कहना है कि प्रशासन इस तरह से कार्रवाई करके उनका व्यापार खराब कर रहा है, जबकि प्रशासन का कहना था कि बस स्टैण्ड में व्यापारियो के द्वारा अवैध कब्जा किये जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है।
AMAZON DEALS – UPTO 80% OFF
कलेक्टर ने किया था निरिक्षण
ज्ञात हो कि रविवार की सुबह कलेक्टर इलैया राजा टी बस स्टैण्ड का औचक निरिक्षण करने पहुच गये थे। इस दौरान उन्होने बस स्टैण्ड में खड़ी खटरा वाहनों को हटाने सहित अतिक्रमण मुक्त बस स्टैण्ड के निर्देश दिये थें। उनके निर्देशो पर अमल करने के लिये नगर-निगम एंव पुलिस बस स्टैण्ड में उतारी थी।