रीवा: शादी के दौरान दुल्हन की बिगड़ी तबियत, विदाई के समय मौत
सिरमौर थाना अंतर्गत ग्राम दुलहरा में एक बसोर परिवार की शादी का कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक दुल्हन की तबियत खराब होने के;
रीवा: शादी के दौरान दुल्हन की बिगड़ी तबियत, विदाई के समय मौत
रीवा। जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत ग्राम दुलहरा में एक बसोर परिवार की शादी का कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक दुल्हन की तबियत खराब होने के कारण उपचार के लिए सिरमौर सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद दुल्हन को पुनः उसके गांव परिजनों के साथ भेज दिया गया किंतु जैसे ही विदाई का समय आया दुल्हन की फिर तबियत खराब हो गई और अचानक ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दुलहरा गांव के लक्ष्मण बसोर की पुत्री ममता बसोर 19 वर्ष की बारात शंकरगढ़ से आई थी। वैवाहिक कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक ममता की तबियत खराब हो गई। जिसे इलाज के लिये परिजन सिरमौर अस्पताल लेकर आए और उसका उपचार कराने के बाद विदाई के लिए घर ले गये।
विदाई का कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक दुल्हन की पुनः तबियत खराब हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुल्हन की मौत के बाद बारात वापस शंकरगढ़ चली गई। जानकारी मिली है कि दुल्हन का अंतिम संस्कार उसके परिजनों द्वारा कर दिया गया है।