रीवा : अपनी पार्टी की सरकार को घेरने की तैयारी में भाजपा विधायक, कहां उपेक्षित है विंध्य...
रीवा : मौन रहकर विध्य प्रदेश को बुन्देलखंड नही बनने दिया जायेगा। इसके लिये हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जायेगी। यह बाते भाजपा के मैहर विधायक नारायण;
रीवा ; अपनी पार्टी की सरकार को घेरने की तैयारी में भाजपा विधायक, कहां उपेक्षित है विंध्य…
रीवा : मौन रहकर विध्य प्रदेश को बुन्देलखंड नही बनने दिया जायेगा। इसके लिये हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जायेगी। यह बाते भाजपा के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने रीवा में मीडिया से चर्चा करते हुये कही है।
राडर में रहा विंध्यप्रदेश
उन्होने कहां कि जब से वे विधायक बन रहे है तब से ही पृथक विंध्य प्रदेश बनाये जाने की मांग को समय-समय पर उठाते आ रहे है। अब तो वे पूरी तरह से विंध्य राज्य बनाये जाने के लिये जनमानस के बीच उतरेगे। उन्होने कहां कि छोटे-छोटे राज्य बनाये जाने से उसका समुचित विकास होता है।
विंध्य में प्रार्याप्त है संसाधन
विधायक ने कहां कि विंध्य प्रदेश की खनिज सम्पंदा एंव संसाधन इस राज्य को विकसित करने के लिये प्रचूर मात्रा में हैं। यह क्षेत्र सदैव उपेक्षा का शिकार रहा यही वजह है कि इसका विकास नही हो पाया।