रीवा : जिला पंचायत सीईओ की बड़ी कार्रवाई , 15 पंचायतों को करोड़ों रुपये की रिकवरी की भेजी नोटिस
रीवा विकास कार्य के लिए दी गई राशि की अनिमितता करने वाले तीन पंचायत सचिवों को संस्पेंड किया गया है, वहीं 2 रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर;
रीवा : जिला पंचायत सीईओ की बड़ी कार्रवाई , 15 पंचायतों को करोड़ों रुपये की रिकवरी की भेजी नोटिस
रीवा : विकास कार्य के लिए दी गई राशि की अनिमितता करने वाले तीन पंचायत सचिवों को संस्पेंड किया गया है, वहीं 2 रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी गई है। जबकि संबंधित पंचायतों के सरपंच व उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। गंगेव में कराधान मामले में लंबित जांच व ईओडब्ल्यू को समय पर जांच रिपोर्ट न देने पाने में लापरवाही मानते हुए अपर जिला पंचायत सीईओ एबी खरे से जनपद सीईओ का प्रभार वापस ले लिया गया। गंगेव जनपद का प्रभार अब मऊगंज जनपद सीईओ डॉ अजीत तिवारी को सौंपा गया है।
यह भी पढ़े : रीवा संभाग को मिली 42,140 डोज कोरोना वैक्सीन, जानिए किस जिले के खाते में कितने डोज़ आएं
यह कार्रवाई जिपं सीईओ स्वप्निलवानखेड़े ने की है। जिपं सीईओ ने जिन सचिवों के निलंबन का आदेश जारी किया है उनमें ग्राम पंचायत धरी, जनकहाई एवं जोरौट शामिल हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायत खड्डा सरपंच राम लखन साकेत एवं तत्कालीन प्रभारी सचिव धीरेंद्र सिंह एवं रोजगार सहायक अनिल सोनी जनपद पंचायत सिरमौर, ग्राम पंचायत नगमा सरपंच जितेंद्र कुमार वर्मा एवं तत्कालीन सचिव दिनेश पाण्डेय जनपद पंचायत जवा एवम ग्राम पंचायत लालगांव सरपंच एवंतत्कालीन सचिव सुरेंद्र तिवारी जनपद पंचायत गंगेव के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए गए थे ।
जांच प्रतिवेदन एवं स्थल निरीक्षण अनुसार सरपंच सचिव के विरुद्ध निर्माण कार्यों में वसूली अधिरोपित कर समय सीमा में शासन के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये गए। सचिव धीरेंद्र सिंह ग्राम पंचायत धरी जनपद पंचायत सिरमौर, दिनेश पाण्डेय ग्राम पंचायत जनकहाई जनपद जवा एवंसुरेंद्र तिवारी ग्राम पंचायत जोरौट जनपद पंचायत गंगेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इसके साथ ही अनियमित भुगतान के संबंध में सरपंच राम लखन साकेत साकेत खड्डा व सरपंच नगमा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया हैं ।साथ ही रोजगार सहायक अनिल सोनी ग्राम पंचायत खड्डा की वसूली एवं सेवा समाप्ति का आदेश किया गया है। इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ के द्वारा 15 ग्राम पंचायतों में तकरीबन 1.50 करोड़ के रिकवरी नोटिस भी भेजी गई है!