रीवा : बीड़ा-सेमरिया मार्ग पर निर्माणाधीन उन्नत पुल कब होगा पूर्ण, आमजनों को है इंतजार
रीवा : बीड़ा-सेमरिया मार्ग पर बसामन मामा के पहले टमस नदी पर विगत तीन वर्षो से उन्नत पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। तकरीबन 15 करोड़ की लागत स
रीवा : बीड़ा-सेमरिया मार्ग पर निर्माणाधीन उन्नत पुल कब होगा पूर्ण, आमजनों को है इंतजार
रीवा : बीड़ा-सेमरिया मार्ग पर बसामन मामा के पहले टमस नदी पर विगत तीन वर्षो से उन्नत पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। तकरीबन 15 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य कराया गया है। लेकिन अभी एप्रोच रोड का निर्माण नहीं हो सका है। हालांकि टमस नदी में पहले से पुल निर्मित है लेकिन यह पुल बरसात के दिनों में नदी ज्यादा पानी आने पर डूब जाता था जिससे आवागमन बाधित होता है। वहीं पुल काफी नीचा होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।
यह भी पढ़े : रीवा : जिला पंचायत सीईओ की बड़ी कार्रवाई , 15 पंचायतों को करोड़ों रुपये की रिकवरी की भेजी नोटिस
यहीं पर तीन वर्ष पूर्व उन्नत पुल के निर्माण की स्वीकृति मिली और 15 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण शुरू हुआ है। लेकिन अब तक आम लोगों को उन्नत पुल की सौगात नहीं मिल पाई है। बताया गया है कि पुल का निर्माण दो वर्ष पूर्ण करना था। अभी एप्रोच सड़क का निर्माण बाकी है। वहीं पुल से लेकर बसामन मामा मंदिर तक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण भी कराया जाना है।