रीवा: कारगिल पोस्टिंग से पहले सेना जवान प्राप्त तिवारी सम्मानित, पढ़िए पूरी खबर
रीवा (विपिन तिवारी ) । रीवा जिले के युवाओं में सेना के प्रति निष्ठा बनी हुई है, जिले के ज्यादातर युवा फ़ौज में भर्ती होने के लिए सुबह शाम मेहनत करते ग्राउंड पर नज़र आते हैं। रीवा ज़िले, तहसील त्योंथर, अमाव गांव के रहने वाले राजभान तिवारी के पुत्र प्राप्त तिवारी बिगत पाँच साल से भारतीय सेना में टेक्नीशियन के पद पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं।
तिवारी की ईएमई सेंटर सिकन्दराबाद में ट्रेनिंग हुई है,कोलकाता पहली पोस्टिंग हुई थी,अब प्राप्त तिवारी की कारगिल पोस्टिंग आई है। हाई अलर्ट पोस्टिंग जहाँ उन्हें दो साल रहना होगा। पोस्टिंग में जाने से पहले प्राप्त तिवारी का सेना के अधिकारियों ने पार्टी आयोजित कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया है।
इस समारोह में सेना के 17 जवान सहित सेना के अधिकारी मौजूद रहे। प्राप्त तिवारी ने कोलकाता में बिताए दिनों को याद करते हुए सभी फौजी सहयोगी का आभार जताया है।