रीवा: रेलवे ठेकेदार के घर पहुची एन्टी वीजन जीएसटी की टीम, टैक्स में गड़बड़ी करने वालो में खलबली
रीवा: रेलवे ठेकेदार के घर पहुची एन्टी वीजन जीएसटी की टीम, टैक्स में गड़बड़ी करने वालो में खलबली रीवा। कर चोरी मामले की जांच करने के
रीवा: रेलवे ठेकेदार के घर पहुची एन्टी वीजन जीएसटी की टीम, टैक्स में गड़बड़ी करने वालो में खलबली
रीवा। कर चोरी मामले की जांच करने के लिए एन्टीवीजन जीएसटी की टीम बुधवार को रेलवे ठेकेदार के नेहरू नगर स्थित घर और कार्यालय में पहुच कर जांच कर रही है।
MP NEWS: 3 महीने पहले प्रेम विवाह, फिर युवती की जंजीर से गला घोटकर हत्या
टैक्स रिर्टन में गड़बड़ी मिलने पर जांच
एन्टीवीजन जीएसटी के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि रेल्वे ठेकेदार केडी सिंह के ऑन लाइन टैक्स रिर्टन में गडबड़ी पाए जाने पर यह जांच की जा रही है। हांलाकि जांच शुरूआती समय की है जिसके चलते टैक्स को लेकर अभी अधिकारी ने कुछ भी नही बोला है। लेकिन जिस तरह से ऑनलाइन जीएसटी टैक्स में एन्टीवीजन को जानकारी मिली है। उससे माना जा रहा है कि ठेकेदार के द्वारा टैक्स में गड़बड़ी की गई है।
छापामार कार्रवाई से खलबली
टैक्स को लेकर एन्टीवीजन जीएसटी टीम की भनक लगते ही टैक्स में हेराफेरी करने वाले लोगो में खलबली मच गई है। जांच कार्रवाई को लेकर लोग जानकारी लेने में जुट गए है।
MP BOARD: 10-12वी के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव, तुरंत पढ़िए..
Unlock 6.0 : शादी समारोह में अब शामिल हो सकेंगे इतने लोग, पढ़ ले जरूरी खबर