रीवा: घर से बाइक खीच कर बदमाशो ने कर दिया आग के हवाले, पढ़िए पूरी खबर...
रीवा: घर से बाइक खीच कर बदमाशो ने कर दिया आग के हवाले, पढ़िए पूरी खबर...रीवा। चोरहटा थाना के अमवां गाव में बुधवार की रात भीम सिंह के घर में खड़ी बाइक को बदमाश;
रीवा: घर से बाइक खीच कर बदमाशो ने कर दिया आग के हवाले, पढ़िए पूरी खबर…
रीवा। चोरहटा थाना के अमवां गाव में बुधवार की रात भीम सिंह के घर में खड़ी बाइक को बदमाश निकाल कर ले गए और सड़क के किनारे आग लगा दिए। घूं-घू कर जल रही बाइक को सड़क से निकल रही सौ डायल पुलिस ने देखा और आग बुझाने का प्रयास भी किए। लेकिन तब तक बाइक जल गई थी।
रंजिशन हरकत
वाहन स्वामी भीम सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि यह कोई साधारण घटना नही है बल्कि रंजिश बस बदमाश बाइक को घर से चोरी करके ले गए और जब सड़क पर पहुचे तो आग लगा दिए। पुलिस बाइक चोरी एवं उसे जलाए जाने को लेकर जांच कर रही है।
रीवा: बाइर्कस गिरोह ने महिला के गले से ऐसे उड़ाई चैन की देखने वाले रह गए दंग…
लगातार हो रही घटना
अमवां गांव में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बड़ी वारदात है। इसके पूर्व एक नाबालिंग युवक के सीने में उसके दोस्तो ने चाकू घोंप दिए था। अब गांव में ही बाइक जलाए जाने की घटना से गांव के लोग दहशत जदा है।
रीवा : डीईओ बृजेश मिश्रा ने कोरोना से हारी जंग, दिल्ली में चल रहा था इलाज
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे