रीवा: विवादों में घिरे अपर कमिश्नर को दिखाया गया मुख्यालय की राह
रीवा: विवादों में घिरे अपर कमिश्नर को दिखाया गया मुख्यालय की राह रीवा। विवादों से घिरे अपर कमिश्नर बीएस कुलेश का राज्य शासन ने तबादला
रीवा: विवादों में घिरे अपर कमिश्नर को दिखाया गया मुख्यालय की राह
रीवा। विवादों से घिरे अपर कमिश्नर बीएस कुलेश का राज्य शासन ने तबादला कर दिया है। उन्हें मंत्रालय भोपाल में अपर सचिव पदस्थ किया गया है। उल्लेखनीय है कि’ श्री कुलेश को नवम्बर माह में रिटायर भी होना है लेकिन विगत कई माह से उनकी कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे।
सौदेबाजी के लगे है आरोप
मनगवां के एक जमीनी प्रकरण में सौदेबाजी के आरोप से घिरने के बाद उन पर कई पक्षकारों ने रिश्वत लेकर फैसला करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
रीवा: अस्पताल गेट पर महिला की मौत हो जाने से लोग कर रहे है इस तरह की बातें..
कमिश्नर ने काट दिए थें पर
कमिश्नर रीवा सम्भाग राजेश जैन ने विवादित प्रकरणों को जांच में लिया था जिस पर नियम विरुद्ध कार्यवाही पाये जाने पर 23 अक्टूबर को उनसे न्यायालयीन दायित्व वापस भी ले लिया था साथ ही 21 एवम 22 अक्टूबर को निराकृत प्रकरणों पर रोक लगा दी थी।
मंत्रालय में करेगे अब काम
इसी बीच मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में श्री कुलेश को रीवा से हटाकर मंत्रालय में अपर सचिव पदस्थ कर दिया गया ।
हमारे महान देश की महान परम्परा, खबर पढ़ आप भी रह जाएंगे दंग..
पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल, कहा – कमलनाथ के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हैं शिवराज
विंध्य की राजनैतिक उपेक्षा के लिए कौन जिम्मेदार ? पढ़िए पूरी खबर