रीवा: आशिक मिजाज पिता ने शराब की बोतल से हमला कर पुत्र को उतारा मौत के घाट, यह थी वजह..

रीवा: आशिक मिजाज पिता ने शराब की बाटल से हमला कर पुत्र को उतारा मौत के घाट, यह थी वजह..रीवा। चोरहटा थाना के खैरा गांव में एक पिता;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

रीवा: आशिक मिजाज पिता ने शराब की बोतल से हमला कर पुत्र को उतारा मौत के घाट, यह थी वजह..

रीवा। चोरहटा थाना के खैरा गांव में एक पिता ने पुत्र पर शराब की बोतल से हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिए है। सूचना पर पहुची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिए है। जबकि उसके साथियो की तलाश कर रही है।

Rewa News

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद

मंगलवार की रात आरोपी पिता सिरिल सिद्रदकी अपने कुछ साथियो के साथ शराब पार्टी कर रहा था। इसी बीच उसका पुत्र हर्षत भी पहुच गया। उसका नशेड़ी पिता पुत्र से भिड़ गया और शराब की बोतल से उसके सिर पर हमला कर दिए। गहरी चोंट लगने के कारण युवक की अस्पताल में मौत हो गई।

रीवा: हाइवे पर जहर खुरानी कर लूटपाट करने वाले गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार

यह थी वजह

मृतक हर्षत सिद्रदकी 21 वर्ष की मां नाजनी का कहना था कि उसका पति सिरिल पुत्र को जबरन शराब पिलाता था। उसके मना करने पर अक्सर विवाद करता था। इस बार तो उसने पुत्र को ही मारडाला। वही मृतक की पत्नी जनरीन का कहना था कि उसका ससुर नशेड़ी व आशिक मिजाज है। जबकि उसका पति अपने पिता के इस गलत कार्य का विरोध करता था। जिससे नाराज होकर वह अक्सर मारपीट करता था।

थाने में की थी शिकायत

चोरहटा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि बोतल के हमले से घायल युवक रात में थाना आकर घटना की शिकायत करने के बाद घर चला गया। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुचे और ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

रीवा: कट्रटे की नोंक पर सीमेंट कंपनी के अधिकारी को धमकाने के बाद चलाई गोली, मामला हुआ दर्ज…

मध्यप्रदेश उपचुनाव: मैं जहां से चुनाव लडूं वहीं जीत जाती हूं: उमा भारती

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News