रीवा: बीहर नदी में कूद गई महिला, उसे बचाने के लिए कूदे 3 युवक फिर जो हुआ चौका देगा..
रीवा: रीवा के बीहर नदी में उस वक़्त हडकम्प मच गया जब एक महिला नदी में कूद गई. नदी का बहाव इतना तेज था की महिला कहा तक बही ये कह पाना उचित नहीं है.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला का नदी में कूदने का कारण आपस की लड़ाई थी. बताया जा रहा है की महिला का नाम अलका सिंह मूलत: कोलगवां थाना है जिसका पति विकास सिंह और उसका एक साथी मंटू खान एक साथ एक किराये के मकान में रहते थे. लेकिन सिलेंडर भरवाने के विवाद में महिला नदी से कूद गई और उसके साथ मंटू सहित 2 और युवक कूद गए बड़ी मशक्कत के बाद महिला को बचा लिया गया और सुरक्षित बाहर निकला गया.
महिला को पचमठा मंदिर के पास बचा लिया गया था लेकिन फिर पिंटू खान का पता नहीं चला और पुलिस भी गोताखोर के द्वारा पिंटू की खोज कर रही थी लेकिन उसका पता नहीं चला रात भर ढूढ़ने के बाद जब पिंटू नहीं मिला तो पुलिस परेशां हो गई लेकिन फिर जब पिंटू का पुलिस स्टेशन में फ़ोन आया और उसने बताया की वह सुरक्षित है तब पुलिस ने राहत की सांस ली.
खैर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस का कहना है की ये सभी विवाद आपसी रंजिस के कारण हुआ है और पिंटू और महिला का पति एक साथ एक दारु भट्टी में काम करते है.