रीवा: प्यार में पागल रिटायर्ड इंजीनियर ने अपनी ही पत्नी को घोप दिया चाकू, पढ़िए पूरी खबर
रीवा: प्यार में पागल रिटायर्ड इंजीनियर ने अपनी ही पत्नी को घोप दिया चाकू, पढ़िए पूरी खबर रीवा। शहर के गुढ़ चौराहा में मंगलवार को एक पति ने अपनी;
रीवा: प्यार में पागल रिटायर्ड इंजीनियर ने अपनी ही पत्नी को घोप दिया चाकू, पढ़िए पूरी खबर
रीवा। शहर के गुढ़ चौराहा में मंगलवार को एक पति ने अपनी 60 वर्षीय पत्नी पर चाकू घोंप कर उसे घायल कर दिए है। महिला को गंभीर अवस्था में ईलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिटायर्ड इंजीनियर है आरोपी
गुढ चौराहे में चाकूबाजी की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुष्पेन्द्र बंसल 65 वर्ष ने अपनी ही पत्नी सरोज पर जानलेवा हमला किए है। घायल महिला के रिश्तेदार का आरोप है कि मारपीट करने वाला पुष्पेन्द्र महिला का पति है और वह अपने ही छोटे भाई की पत्नी से प्रेम करता है। वह प्रेमिका को पाने के लिए पत्नी को रास्ते से हटाने यह कदम उठाया है।
MP NEWS: पति ने कहा की चिकन बना दो, पत्नी ने लगा ली फांसी…
रिश्ते को दाग दार करने वाली है घटना
वृद्ध पत्नी पर पति के द्वारा किए गए हमले एवं रिश्तेदारो के द्वारा लगाए जा रहे आरोप में अगर सच्चाई है तो यह रिश्ते को दाग दार करने वाली घटना है। जंहा आशिका मिजाज वृद्ध ने अपने ही बहू के साथ रिश्ते रखने के लिए पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। बहरहाल पुलिस इस मारपीट मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।