रीवा : सड़क हादसे का शिकार हुए 2 पटवारी, पढ़िए पूरी खबर
रीवा : सड़क हादसे का शिकार हुए 2 पटवारी, पढ़िए पूरी खबर रीवा: एक तो वैसे भी देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और दूसरी तरफ एक्सीडेंट के आकड़े;
रीवा : सड़क हादसे का शिकार हुए 2 पटवारी, पढ़िए पूरी खबर
रीवा: एक तो वैसे भी देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और दूसरी तरफ एक्सीडेंट के आकड़े भी तेजी से बढ़ रहे है. मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्ति उस समय अलग-अलग घटनाओं में घायल हो गए जब एक को बस ने टक्कर मार दी तो दूसरे की मोटरसाइकिल के सामने अचानक जानवर आ गए।
दोनों घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया है। दोनों ही मनगवां तहसील के पटवारी बताए जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार मनगवां तहसील के आंबी हल्का पटवारी राकेश त्रिपाठी मनगवां से रीवा आ रहे थे। जैसे ही आंबी पुल के पास पहुंचे तभी मोटरसाइकिल के सामने अचानक जानवर आ गए। जिनसे टकराने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Unlock 6.0 : शादी समारोह में अब शामिल हो सकेंगे इतने लोग, पढ़ ले जरूरी खबर
वहीं दूसरी घटना में बेलवा पैकान हल्का पटवारी अमित शुला की मोटरसाइकिल को तेज रतार बस ने बेलवा मोड़ के पास टक्कर मारकर घायल कर दिया। गनीमत रही की बाइक सवार हेलमेट लगाए हुए थे, जिसके चलते जान बच गई।
2 पटवारियों की घटना में घायल होने के बाद मनगवां तहसील में हड़कंप मच गया और घायलों को देखने काफी संया में उनके साथी अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
राजपूत समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज को विरोध का करना पड़ा सामना, जानिए कारण…
सतना: डकैत गौरी यादव गैंग तक पहुची पुलिस, एक सदस्य लगा पुलिस के हाथ