अपने बयान से भयंकर फसे राजा पटेरिया के बुरे दिन शुरू, भाजपा ने पहुंचाया जेल, कांग्रेस ने दिया अल्टीमेटम

Raja Patriya News: कांग्रेस संगठन ने राजा पटेरिया से जबाब मांगने के साथ ही निष्काशन का दिया अल्टीमेटम

Update: 2022-12-14 03:21 GMT

Raja Pateriya News Latest: पूर्व मंत्री एवं काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया के बुरे दिन शुरू हो गए है। मंगलवार की अल सुबह पुलिस ने उन्हे घर से गिरफ्तार कर लिया वही कांग्रेस संगठन ने पत्र जारी करके निष्काशित किए जाने का अल्टीमेटम दे दिया है।

पत्र लिखकर मांगा जबाब

राजा पटेरिया को कांग्रेस पार्टी की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें उन्हे 3 दिवस का समय जबाब देने के लिए दिया गया। वही संतोष जनक जबाब न देने पर उन्हे पार्टी से निष्किसित किए जाने का अल्टीमेंटम दिया गया। इस पत्र के जारी होने से माना जा रहा है कि पार्टी आगामी तीन दिनों में राजा पटेरिया को पार्टी से बाहर का रास्ता कांग्रेस दिखा सकती है।

यह पत्र मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के लेटर पैंड पर उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभष शेखर के द्वारा जारी किया गया है। जिसमें कंहा गया है कि पन्ना के पवई में हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक में आपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुत ही अपत्तिजनक एवं निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया है। आपका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। आप 3 दिवस में जबाब दे, क्यों न आपकों कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से निष्किसित किया जाय।

पीएम मोदी को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

राजा पटेरिया पर आरोप है कि पन्ना के पवई में उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था अगर लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी की हत्या को तत्पर रहो। इन द सेंस हराने का काम करो। यह बयान सोशल मीडिया में वायरल होते ही भाजपाईयों में भूचाल आ गया और वे राजा पटेरिया पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को आदेशित किया था। पन्ना पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News