त्यौहारी सीजन में रेलवे की सौगात! एमपी के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी से होकर गुजरेगी कानपुर-मुंबई एक्सप्रेस
Lucknow Central Lokmanya Tilak Terminus Special Express: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है।;
Lucknow Central Lokmanya Tilak Terminus Special Express: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। डीआरएम जबलपुर के ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल गाड़ी संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कानपुर सेंट्रल के मध्य आठ-आठ ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर डिवीज़न के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
जानिए टाइम टेबल
Lucknow Central Lokmanya Tilak Terminus Special Express Time Table: रेलवे के जनसम्पर्क विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 07 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 15.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 18.10 बजे, सतना 21.05 बजे, कटनी 22.20 बजे, जबलपुर 23.30 बजे अगले दिन इटारसी 03.25 बजे, भुसावल 08.00 बजे और 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 17.15 बजे प्रस्थान कर भुसावल 23:00 बजे, अगले दिन इटारसी 02.55 बजे, जबलपुर 06.15 बजे, कटनी 07.25 बजे, सतना 08.40 बजे, प्रयागराज 12.40 बजे और 15.25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।