मध्यप्रदेश के 61 व्यापारियों के 160 ठिकानों में रेड, मचा हड़कम्प

MP Commercial Tax Department Raid News : दीपावली पर्व से पहले वाणिज्यकर विभाग ने अतिशाबाजी के व्यापारियों के यहां मारी रेड.;

Update: 2022-10-17 06:49 GMT

MP Commercial Tax Department Raid News In Hindi : राज्य के 22 जिलों में वाणिज्यकर विभाग (Commercial Tax Department) की टीम मुस्तैद है और तकरीबन 61 व्यापारियों के 160 ठिकानों में छापा मार कर टैक्स को खंगाल रही हैं। कार्रवाई के दौरान दावा किया जा रहा है कि व्यापारियों के यहां करोड़ों की टैक्स चोरी अधिकारियों के हाथ लगी है। वाणिज्यकर विभाग की यह रेड (Commercial Department Raid) ज्यादातर आतिशबाजी के कारोबारियों के यहां की गई है (Raid In Fireworks Dealers)।

450 कर्मचारी रहें शामिल

प्रदेश भर में चलाए गए अभियान के लिए वाणिज्यकर विभाग ने आपनी भारी भरकम टीम तैयार की थी। इसके लिए तकरीबन 450 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगाया गया था। जहाँ टीमों ने अलग-अलग जिलों में पहुंच कर पटाखों की खरीदी-बिक्री को देखने के साथ ही भण्डारण एवं दस्तावेजों की जानकारी लेकर उसे चेक किया है।

इन जिलों में हुई कार्रवाई

वाणिज्यकर विभाग (Vanijya Kar Vibhag) की टीमों ने प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, धार, मंदसौर, नीमच, भोपाल, बैतूल, विदिशा, जबलपुर, कटनी सहित तकरीबन 22 जिलों में यह कार्रवाई की है। टैक्स को लेकर की गई इस कार्रवाई से व्यापारियों (Raid In Fireworks Dealers) में हड़कम्प मच गया हैं।

दीपावली पर्व से पहले हुई कार्रवाई

ज्ञात हो कि आगामी दिनों दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व पर अतिशबाजी का अपना ही महत्व है। यही वजह है कि व्यापारी भी इस मौके को देखते हुए पटाखों का न सिर्फ स्टोर किए हुए हैं बल्कि अच्छे कारोबार की तैयारी में है। इसी बीच पटाखों कारोबार के टैक्स को खंगालने के लिए विभाग की टीम मुस्तैदी से जांच कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News