रीवा में गर्माई सियासत: बात कहीं और उबाल कहीं...पढ़िए पूरी खबर....

रीवा में गर्माई सियासत: बात कहीं और उबाल कहीं...पढ़िए पूरी खबर....रीवा। मध्यप्रदेश मेंं विधानसभा की कुछ सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहा ह;

Update: 2021-02-16 06:36 GMT

रीवा में गर्माई सियासत: बात कहीं और उबाल कहीं…पढ़िए पूरी खबर….

रीवा। मध्यप्रदेश मेंं विधानसभा की कुछ सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता सभाएं कर जनता को किसी तरह अपने पक्ष में करने की जोर जुगत लगा रहे हैं और इस दौरान वह अपना आपा खो रहे हैं।

जनता को लुभाने की गरज से ही लेकिन बिना सोच बिचारे कुछ भी बोल रहे हैं। जिसकी गर्माहट रीवा के नेताओं में दिख जाती है।

रीवा: नशे पर रोक क्यों नहीं, बढ़ रहा अपराध, पढ़िए पूरी खबर…

हाल ही में एक सभा दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आइटम शब्द का प्रयोग किया जिसका असर रीवा में भी दिखा। रीवा के भाजपाई नेता आइटम शब्द को लेकर इतने उबाल में रहे कि वह पूरे दिन मौन धरने पर बैठे रहे।

वहीं दूसरी ओर हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आये पड़ोसी जिले अनूपपुर के एक नेता ने अपने प्रतिद्वंदी पर रखैल शब्द का प्रयोग किया। कुल मिलाकर बात कहीं भी हो रीवा के नेता भी तैयार रहते हैं।

रीवा: अपने अदभुद रूप में भक्तो को दर्शन दे रही है मां कालिका, पढ़िए पूरी खबर

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Similar News