एक नहीं कई अपराधों से रीवा को कँपाने वाले मोस्टवांटेड अंतराज्यीय बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समदड़िया होटल से मांगी थी रंगदारी फिर....

एक नहीं कई अपराधों से रीवा को कँपाने वाले मोस्टवांटेड अंतराज्यीय बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समदड़िया होटल से मांगी  थी रंगदारी फिर....रीवा। समदड़िया होटल में 1 लाख की रंगदारी मांगने वाला मोस्टवांटेड अंतराज्यीय बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर एसपी के द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। शातिर बदमाश विनोद पांडे पर इनाम घोषित होने एंव होटल संचालक को धमकाने के चलते उर्जावान हुई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही उसे सलाखों के पीछे पहुचा दिया।

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

एक नहीं कई अपराधों से रीवा को कँपाने वाले मोस्टवांटेड अंतराज्यीय बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समदड़िया होटल से मांगी  थी रंगदारी फिर....

रीवा। समदड़िया होटल में 1 लाख की रंगदारी मांगने वाला मोस्टवांटेड अंतराज्यीय बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर एसपी के द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। शातिर बदमाश विनोद पांडे पर इनाम घोषित होने एंव होटल संचालक को धमकाने के चलते उर्जावान हुई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही उसे सलाखों के पीछे पहुचा दिया।

इस तरह के है अपराध

होटल संचालक से रगंदारी मांगने वाले आरोपी विनोद पांडे ढाई मर्डर सहित, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, डकैती की तैयारी, 377, विस्फोटक अधिनियम, मारपीट, चाकूबाजी, अवैध उगाही, अडीबाजी, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे दो दर्जन से ज्यादा मामलो में विचाराधीन है।

जेल से कुछ घंटे पहले हुआ था रिहा

जानकारी के तहत पकड़ा गया बदमाश विनोद पांडे जमानत पर महज कुछ घण्टे पहले ही रीवा जेल की सलाखों से निकला और समदड़िया होटल में 1 लाख की रंगदारी वसूलने पहुचा था। एसपी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर मुखबिर से मिली सूचना के बाद बिछिया थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर ने स्टाप के साथ घेराबन्दी करके उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि घटना में शामिल तीन अन्य आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है।

 

Similar News