CM SHIVRAJ के बदले पेंशन नियम से मिलेगा बड़ा फायदा, पढ़िए

CM SHIVRAJ के बदले पेंशन नियम से मिलेगा बड़ा फायदा, पढ़िए भोपाल:  कोरोना संकट के बीच अहम भूमिका निभा रहे कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

CM SHIVRAJ के बदले पेंशन नियम से मिलेगा बड़ा फायदा, पढ़िए

भोपाल:  कोरोना संकट के बीच अहम भूमिका निभा रहे कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए CM SHIVRAJ सरकार आगे आई है. कोरोना वॉरियर्स के लिए सरकार ने पेंशन नियम 1976 में बदलाव किया है. जिसके तहत महामारी से मरने वाले कर्मचारी—अधिकारी के परिवार को फायदा दिया जाएगा. वित्त विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

कन्टेनमेंट जोन में 30 तक लागू रहेगा लॉकडाउन, कलेक्टर रीवा का आदेश

पेंशन नियम 1976 में बदलाव के तहत सरकारी नौकरी में रहते हुए किसी कर्मचारी-अधिकारी की महामारी से ग्रसित होने पर मृत्यु हो जाती है तो राज्य सरकार अब उसके परिजन को कर्मचारी के रिटायरमेंट होने तक वेतन की आधी राशि पेंशन के रुप में देगी. वर्तमान में 7 साल तक वेतन की आधी राशि और उसके बाद 35 प्रतिशत राशि पेंशन में देने का प्रावधान है.

लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले पढ़ ले ये जरूरी खबर, नहीं तो सिर्फ रह जायेगा पछतावा

दरअसल, इंदौर में टीआई रहे देवेन्द्र चंद्रवंशी और उज्जैन में टीआई रहे यशवंत पॉल की कोरोना महामारी से मृत्यु हो गई थी. इनकी पेंशन का मामला सरकार के पास पहुंचा तो पता चला कि पेंशन नियम 1976 में महामारी से मृत्यु होने पर एक निश्चित राशि ही पेंशन में दी जा सकती है.आज की परिस्थिति में इन नियमों की अव्यवहारिकता को देखते हुए सरकार ने इनमें बदलाव किया है.

लखनऊ से रीवा आए कोरोना पॉजिटिव युवक ने यात्री बस और ऑटो में की यात्रा, कई लोगों के संपर्क में आया, कांटेक्ट हिस्ट्री खोजने में जुटा प्रशासन

पदभार लेते ही एक्शन में रीवा कमिश्नर, लापरवाह अधिकारी को दिया दो वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस, विभागीय योजनाओं की समीक्षा की 

  [signoff]  

Similar News