जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या, पढ़िए पूरी खबर : MP NEWS

जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या, पढ़िए पूरी खबर : MP NEWS छतरपुर। छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में खेत में काम कर रहे वृद्ध की लाठी-डंडे से;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या, पढ़िए पूरी खबर : MP NEWS

छतरपुर। छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में खेत में काम कर रहे वृद्ध की लाठी-डंडे से पीटकर दबंगों ने हत्या कर दी। मृतक के पुत्र आकाश के साथ भी मारपीट की गई है। मृतक रकुवा अहिरवार के पुत्र प्रकाश ने बताया कि अमरत लोधी, धनीराम लोधी, मदन लोधी, जयभान लोधी, सोवास लोधी थाना भगवा के ग्राम पठिया निवासी से जमीनी विवाद चल रहा था।

UP से अगवा की गई लड़की का MP में मिला शव, पिता ने धर्मांतरण के बाद हत्या का लगाया आरोप

इसी मामले को बीती रात खेत में पहुंचकर उनके पिता रकुवा अहिरवार पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। गंभीर अवस्था में घायल को बड़ामलहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सुधार न होने पर जिला अस्पताल जाया गया जहां रास्ते में मौत हो गई। घटना के संबंध में थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते घटना हुई है। पुलिस घटना के आरोपियों की तलाश कर रही है।

सैकड़ों फिट गहरी खाई में गिरा ट्रक, दो टुकड़े हुए

पन्ना-छतरपुर नेशनल हाइवे 39 में भैरव टेक घाटी के पहले मोड़ पर सीमेंट से लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर सैकड़ों फिट गहरी खाई में गिर गया। ट्रक परखच्चे उड़ गये हैं और दो भागों में टूट गया है। ट्रक कितने लोग सवार थे कोई पता नहीं चल सका है।

Singrauli के जेपी पाॅवर प्लांट में कार्यरत कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

एक्शन मूड में सरकार, सरकारी आवास आवंटन को लेकर लिए इस तरह के निर्णय…

रीवा: इलेक्ट्रानिक की दुकान में भीषण आगजनी से भारी नुकसान

पशु तस्करी: भैसों से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, कई पशुओं की मौत : SATNA NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News