NSUI के जिला महासचिव परोचिया की गोली मारकर हत्या, MP में हड़कंप
NSUI के जिला महासचिव परोचिया की गोली मारकर हत्या, MP में हड़कंप MP: मंडला में NSUI के जिला महासचिव सोनू परोचिया (28 साल) की गोली मारकर हत्या;
NSUI के जिला महासचिव परोचिया की गोली मारकर हत्या, MP में हड़कंप
MP: मंडला में NSUI के जिला महासचिव सोनू परोचिया (28 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आपको बता दे कि सोनू अपने चचेरे भाई की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आये थे और पार्टी मनाकर घर लौट रहे थे तभी बाइक पर अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक को एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद आरोपी ने गाड़ी से उतरकर सोनू के सीने में गोली मारी और वहां से भाग गया।श्रमिकों को नहीं जाना होगा दूसरे राज्य, अब रोजगार उपलब्ध कराएगी मध्यप्रदेश सरकार, आयोग गठित
पूर्व मंत्री ने कहा खुलेआम, लूट और मर्डर हो रहे है
मध्यप्रदेश के पूर्व जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मंडला में @nsui के जिला महासचिव सोनू परोचियां की गोली मारकर की हत्या का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जबसे @ChouhanShivraj की सरकार प्रदेश में बनी है , लगातार हत्या , बलात्कार , लूट , डकैती का मामले बड़े हैं। सरकार सभी क्षेत्रों में विफल हो चुकी है।MP: विधायक रामबाई की बढ़ गई मुश्किलें, चौरसिया मर्डर केस पर भाजपा नेता ने खोला मोर्चा
मंडला में @nsui के जिला महासचिव सोनू परोचियां की गोली मारकर की हत्या का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जबसे @ChouhanShivraj की सरकार प्रदेश में बनी है , लगातार हत्या , बलात्कार , लूट , डकैती का मामले बड़े हैं। सरकार सभी क्षेत्रों में विफल हो चुकी है। 1/2https://t.co/BoQ5zejMGO
— P C Sharma (@pcsharmainc) June 27, 2020