एमपी में अब सब्जी-भाजी के बीज बेचने वालो को लेना होगा लाइसेंस, नहीं होगी कार्रवाई

MP Sabji Beej Vikreta License: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सब्जी बीज विक्रेताओं के लिए बड़ी खबर है।

Update: 2023-05-27 10:12 GMT

MP Sabji Beej Vikreta License: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सब्जी बीज विक्रेताओं के लिए बड़ी खबर है। एमपी में अब सब्जी-भाजी के बीज बेचने वाले विक्रेताओं को अब इसके लिए बाकायदा लाइसेंस लेना होगा। लाइसेंस के बिना वे इनकी बिक्री नहीं कर पाएंगे। एमपी की शिवराज सरकार ने अब कृषि की तर्ज पर उद्यानिकी फसलों के बीज बेचने के लिए व्यापारियों का भी बीज लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है।

ऐसे होगा आवेदन 

बता दें की लाइसेंस बनवाने के लिए सब्जी विक्रेताओं को नजदीकी लोकसेवा केन्द्र में ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। लाइसेंस नहीं लेने वाले व्यापारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

खेल पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित राज्य खेल पुरस्कार एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, स्व. प्रभाष जोशी और लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार 2023 के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।

जानकारी के अनुसार इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी 1 जून से 31 जुलाई के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कर सकते है। राज्य पुरस्कारों के लिए आवेदक विभागीय वेबसाइट पर दी गई लिंक से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद खेल प्रमाण-पत्र और अन्य अभिलेख 31 जुलाई तक जमा कराना अनिवार्य होगा।

Tags:    

Similar News