इस साल बहुत तपाएगा 'नौतपा', आज से शुरुआत, मध्यप्रदेश के ये 10 जिले लू की चपेट में

आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है। आने वाले नौतपा के 9 दिन बहुत तपाने वाले हैं। मध्यप्रदेश के कई जिले में तापमान नौतपा के पहले ही 45 डिग्री से;

Update: 2021-02-16 06:22 GMT
भोपाल। आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है। आने वाले नौतपा के 9 दिन बहुत तपाने वाले हैं। मध्यप्रदेश के कई जिले में तापमान नौतपा के पहले ही 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुँच चुका था। रविवार को ही कई जिलों में लू चली। मध्यप्रदेश प्रदेश के ग्वालियर, नौगांव, खजुराहो, खरगोन में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि रीवा, सतना, सीधी समेत कई जिलों में तापमान 45 डिग्री तक रहा। मौसम विभाग के अनुसार अभी 3-4 दिन में गर्मी के तेवर और तीखे होने के आसार हैं।

सोलर प्लांट के पास लगी आग ने धारण किया विकराल रूप, 8 किमी तक फैली, 300 हेक्टेयर जंगल ख़ाक

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता के मुताबिक रविवार को छतरपुर, ग्वालियर, रीवा, सीधी, खरगोन, खंडवा, दमोह, टीकमगढ़, उमरिया व जबलपुर में लू चली। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में वातावरण पूरी तरह से शुष्क है।

अभी कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं 

कोई वेदर सिस्टम भी सक्रिय नहीं है। साथ ही सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर पड़ रही हैं। आसपास के राज्यों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। वहां से आ रही गर्म हवा भी तापमान में इजाफा कर रही है। अभी 3-4 दिन में गर्मी के तेवर और तीखे होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में फिर शुरू हुई ये बड़ी योजना, प्रदेश भर के किसानों को मिलेगा लाभ

भारत ने कोरोना वैक्सीन बनाने में लगाया जोर, नंबर 1 बनने की कर रहा तैयारी, पढ़िए

MP में अन्य राज्य से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों के लिये दिशा-निर्देश जारी

अब TRAIN में बदल गए है बहुत से नियम, पढ़ना बहुत जरूरी है

MP: कांग्रेस सरकार में जितने घोटाला हुए आज तक कभी नहीं हुए, जाँच के बाद सभी दोषी जेल जायेंगे : कृषि मंत्री

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 
 FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News