इस साल बहुत तपाएगा 'नौतपा', आज से शुरुआत, मध्यप्रदेश के ये 10 जिले लू की चपेट में
आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है। आने वाले नौतपा के 9 दिन बहुत तपाने वाले हैं। मध्यप्रदेश के कई जिले में तापमान नौतपा के पहले ही 45 डिग्री से
भोपाल। आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है। आने वाले नौतपा के 9 दिन बहुत तपाने वाले हैं। मध्यप्रदेश के कई जिले में तापमान नौतपा के पहले ही 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुँच चुका था। रविवार को ही कई जिलों में लू चली। मध्यप्रदेश प्रदेश के ग्वालियर, नौगांव, खजुराहो, खरगोन में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि रीवा, सतना, सीधी समेत कई जिलों में तापमान 45 डिग्री तक रहा। मौसम विभाग के अनुसार अभी 3-4 दिन में गर्मी के तेवर और तीखे होने के आसार हैं।