MP Weather Update: मध्यप्रदेश के किसानो के लिए अच्छी खबर, इन जिलों में आज बारिश के आसार
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार है. किसानो के लिए ये राहत भरी खबर है.
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार है. किसानो के लिए ये राहत भरी खबर है. जल्द ही मौसम (MP Weather) में बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि आज मौसम विभाग ने कई जिलों में बौछारें होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
इसके अलावा सागर, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन रहा है. इन दो सिस्टम के प्रभाव से मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा।