गृहमंत्री का एलान: एमपी में स्थापित होगा नया पुलिस बल, रोजगार के साथ बढ़ेगी सुरक्षा
एमपी में सुरक्षा को लेकर कई बड़े कदम उठाए जाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है।;
MP Tourism Police News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सुरक्षा को लेकर कई बड़े कदम उठाए जाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। उसी के तहत टूरिस्टों की सुरक्षा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इसके लिए एमपी सरकार अब पर्यटन पुलिस की स्थापना करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। उन्होने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा को लेकर जो बाते कही है। उस पर अमल करते हुए एमपी सरकार प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक करके लिए जाने वाले निणर्य को अमली जामा पहनाएगी।
देशी-विदेशी भाषा का हो ज्ञान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पर्यटन पुलिस में यह व्यवस्था बनाई जाएगी कि जिन्हे देशी-विदेशी भाषा का ज्ञान हो उसकी भर्ती की जाएं, जिससे दूसरे देशों से आने वाले टूरिस्टों की बातों को वे समझ सकें और उन्हे समझाने के साथ ही उनके सुरक्षा को लेकर कदम उठा सकें।
वन ड्रेस-वन नेशन पर बात
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि हरियाणा में देश के सभी राज्यों के गृहमंत्रियों की बैठक हुई है। इसे स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्बोधित किए है। उन्होने कहा है कि जिस तरह से वन नेशन-वन राशन की शुरूआत की गई है उसी तरह वन ड्रेस-वन नेशन के तहत पुलिस का भी काम होना चाहिए।
थाना और पुलिस क्वाटर एक साथ
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पीएम ने सुझाव दिए है कि पुलिस की प्राइम लोकेशन में जहां जमीन हो वहां मल्टी स्टोरी बनाई जाए। उसमें नीचे थाना भवन हो तो उपर स्टाफ के लिए क्वाटर बनाए जाए। इस अमल पर लाया जाएगा और अधिकारियों के साथ बैठक करके इसके लिए योजना तैयार की जाएगी।