MP : जिनके पास BPL CARD नहीं पढ़ ले ये खबर

MP : जिनके पास BPL CARD नहीं पढ़ ले ये खबर...Bhopal News : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते राजधानी में गत डेढ़ माह से कोरोना कर्फ्यू जारी है। इस दौरान काम धंधे पूरी तरह बंद हैं। इसे देाते हुए सरकार बीपीएल परिवारों को तीन माह का मुफ्त राशन बांटने रही है। इस कड़ी में अब ऐसे परिवारों को भी शामिल कर लिया गया है, जिनके पास बीपीएल कार्ड (BPL CARD) नहीं है, लेकिन वो अन्य 24 श्रेणियों के दायरे में आते हैं। बीपीएल परिवार, BPL CARD, Those who do not have BPL card will also be able to take food grains, Bhopal News, mp 3 months free ration to BPL families, mp news, mp news live, mp news update, mp shivraj sarkar, madhypradesh ki khabar, mp me rashan card, mp ki khabar;

Update: 2021-05-18 18:14 GMT

MP : जिनके पास BPL CARD नहीं पढ़ ले ये खबर

Bhopal News : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते राजधानी में गत डेढ़ माह से कोरोना कर्फ्यू जारी है। इस दौरान काम धंधे पूरी तरह बंद हैं। इसे देाते हुए सरकार बीपीएल परिवारों को तीन माह का मुफ्त राशन बांटने रही है। इस कड़ी में अब ऐसे परिवारों को भी शामिल कर लिया गया है, जिनके पास बीपीएल कार्ड (BPL CARD) नहीं है, लेकिन वो अन्य 24 श्रेणियों के दायरे में आते हैं।

ऐसे लोग वार्ड दफ्तर में जाकर आधार और समग्र आईडी दिखाकर राशन पर्ची ले सकेंगे। इस पर्ची के आधार पर इन्हें भी 3 महीने का मुफ्त राशन दिया जाएगा। यह व्यवस्था नगर निगम सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी लागू की गई है। पंचायतों में पंचायत सचिव संबंधित व्यक्ति की राशन पर्ची देगा। यह पर्ची सिर्फ तीन महीने के राशन के लिए रहेगी।

जिले में अब तक 350 परिवारों ने राशन के लिए आवेदन किए हैं। जिनको पर्ची जारी की जा रही है। जिसकी जानकारी उनके मोबाइल पर भी दी जाएगी। जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया का कहना है कि दुकानों पर बांटे जा रहे राशन की निगरानी की जा रही है, जिससे गरीब परिवारों को समय पर राशन मिल सके। अब दुकानों पर सुबह आठ से रात आठ बजे तक राशन बांटा जा रहा है।

दो लाख परिवारों को बांटा जा चुका है राशन

जिले में प्रति माह करीब 2 लाख 95 हजार परिवार राशन ले रहे हैं। इन परिवारों को माह अप्रैल मई-जून में 5 किलो प्रति सदस्य राशन दिया जा रहा है। जिसके लिए खाद्य विभाग ने 18 हजार मेट्रिक टन राशन का कोटा जारी कर दिया है। जिसमें से 13 हजार मैट्रिक टन राशन बांट दिया गया है। अंतोदय परिवारों को 35 किलो प्रति परिवार राशन दिया जा रहा है, जिसमें एक किलो प्रति परिवार शकर भी दी जा रही है।

Similar News