MP Satna: सतना के एक शख्स ने अपने बेटे को चांद में प्लाट दिला दिया, लेकिन वो उसका करेगा क्या?
MP Satna: मतलब फुल भौकालबाज़ी, 2 साल के बेटे को उसके जन्मदिन में कोई खिलौना नहीं सीधा चांद की जमीन में रजिस्ट्री करा दी है
MP Satna: एक आम आदमी को जब अपना घर बनाने के लिए जमीन खरीदना पड़ता है तो उसे अपने जीवन की पूरी जमा-पूंजी जमीन खरीदने में लगा देनी पड़ती है, कुछ छोटा प्लाट लेते हैं तो कुछ अमीर लोग पूरा का पूरा आइलैंड ही खरीद लेते हैं और फिर उनसे भी बड़े दिग्गजों का नाम आता है जिन्हे पृथ्वी में जमीन खरीदने में कोई इंटरेस्ट नहीं रहता उनको चाहिए फुल भौकालबाज़ी ...
मध्यप्रदेश के सतना जिले में रहने वाले एक शख्स ने अपने 2 साल के बेटे को जन्मदिन पर उसको कोई खिलौना नहीं बल्कि पृथ्वी से सीधा 3 लाख 84 हज़ार 400 किलोमीटर दूर चांद में एक प्लाट गिफ्ट कर दिया। सतना के भरहुत नगर निवासी अभिलाष मिश्रा ने अपने बेटे अव्यान को गिफ्ट के रूप में चांद में जमीन खरीद दी है।
सुर्ख़ियों में छा गए
दरअसल चांद में जमीन खरीद कर उसे अपने 2 साल के बेटे को गिफ्ट करने वाले अभिलाष मिश्रा बेंगलुरु में एक कंपनी के रीजनल मैनेजर हैं। वो अपने बच्चे को उसके बर्थडे में कुछ नायाब तोहफा देना चाहते थे। उन्हें इस संसार में कोई अच्छी चीज़ पसंद नहीं आई तो उन्होंने चांद में एक प्लाट ही खरीद लिया। इसी के साथ उनका 2 साल का बेटा अव्यान दुनिया का ऐसा सबसे कम उम्र का लैंडलॉर्ड बन गया जिसके नाम चांद की जमीन हो।
चांद में जमीन बेचता कौन है (who Sells Land On Moon)
चांद में कोई रहता तो है नहीं फिर लोग वहां की जमीन कैसे खरीद और बेच देते हैं। असल में अभिलाष मिश्रा ने इसका पता लगाया और मालूम पड़ा कि USA की LUNA Society चांद में प्लॉट बेचती है। कंपनी ने उन्हें रजिस्ट्रेशन पेपर्स दिए, और साथ ही चांद में रहने की सिटिज़नशिप भी भेजी है। अब अभिलाष ने अपने परिवार और बच्चे की ख़ुशी के लिए उसे ऐसा नायाब तोहफा दिया है, उन्होंने चांद में प्लाट कितने में लिया इसकी जानकरी नहीं है, क्योंकि दोस्त.. गिफ्ट की कोई कीमत नहीं होती। हैं ना सही बात...
लेकिन बच्चा चांद की जमीन का करेगा क्या
भाई इंसान और टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि लोग मंगल गृह में बसने की तैयारी कर रहे हैं तो चांद कौन सा दूर है। हो सकता है एक दिन वो बच्चा अपने प्लाट में एक घर बना लें, और बड़ा होकर अपनी गर्लफ्रेंड से बोले तुम्हारे लिए मैं तो चांद तोड़ कर ले आऊं... फ़िलहाल चांद में जमीन होने की भौकालबाज़ी को चमकाई ही जा सकती है।