MP : दो अधिकारियों पर भारी रहा गणतंत्र दिवस, हो गये निलंबित

मध्य प्रदेश / MP News ; प्रोटोकाल भूलना दो अधिकारियो को उस वक्त महंगा पड गया जब वह मंत्री को रिसीव करने नहीं पहुंचे। श्री भार्गव के सागर आगमन

Update: 2021-02-16 06:45 GMT

MP : दो अधिकारियों पर भारी रहा गणतंत्र दिवस, हो गये निलंबित

मध्य प्रदेश / MP News ; प्रोटोकाल भूलना दो अधिकारियो को उस वक्त महंगा पड गया जब वह मंत्री को रिसीव करने नहीं पहुंचे। श्री भार्गव के सागर आगमन की सूचना दोपहर में ही कलेक्टर कार्यालय को दे दी गई थी। ऐसे में प्रोटोकाल उल्लंघन मानते दोनों अधिकारियों को निलंबित कर भोपाल अटैच कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर सागर पहुंचे पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव को रिसीव करने की जवाबदारी एसडीओ जेएम तिवारी और कार्यपालन यंत्री हरिशंकर जायसवाल की थी। लेकिन यह दोनो ही अधिकारी नही पहुंचे। जिस पर उन्हे निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भोपाल निर्धारित किया गया है।
मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले में गणतंत्र दिवस पर ध्वजा रोहण करने 25 जनवरी की रात पहुंच गये थे।

वह करीब रात 10 बजे सागर सर्किट हाउस पहुंचे जहां कोई आधिकारी मौजूद नही था। ऐसे में मंत्र श्री भार्गव अपने गृहनगर गढ़ाकोटा चले गऐ लेकिन दूसरे दिन 26 जनवरी के वह समय से सागर पहुच कर ध्वजारोहण किया।
जब इसकी जानकारी हुई तेा अधिकारी कोई जवाब नही दे सके। वहीं मंत्री श्री भार्गव ने तंज कसते हुए कहा कि प्रोटोकाल अधिकारी शायद पुताई करवा रहे होगें या फिर वह काम ज्यादा होने से थक कर सो गये होंगे और प्रोटोकाल भूल गये होगे।

तबेरा खड़े वाहन से टकराई, 4 की मौत, 7 घायल : MP NEWS

गरीब सवर्णों का ख्याल रखेगी सरकार, मध्यप्रदेश में सवर्ण आयोग का गठन जल्द….

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

 Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News