MP पुलिस UP में हुई दर्दनाक हादसे का शिकार, 3 पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों की मौत

हरियाणा (Haryana) जा रही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की पुलिस टीम यूपी में हुई हादसे का शिकार;

Update: 2021-12-03 09:12 GMT

Yamuna Expressway Accident News: हरियाणा (Haryana) जा रही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh District) की पुलिस टीम यूपी मथुरा (Mathura) के यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Express Way) पर शुक्रवार सुबह 5 बजे हादसे का शिकार हो गई। सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए 4 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिसकर्मी बोलेरो से हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना तेज था कि बोलेरो दो टुकड़ों में बंट गई है।

इनकी हुई मौत

यूपी के हाइवे हुए इस हादसे में मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षक हीरा देवी, चालक जगदीश और पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई है, जबकि कांस्टेबल कमलेंद्र यादव, कांस्टेबल रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हैं। घायल पुलिसकर्मियों ने स्थानिय पुलिस को बताया कि वे टीकमगढ़ जिले के थाना भूडेरा में पदस्थ हैं।

युवती को बरामद करने जा रही थी टीम

घायल पुलिस कर्मियों ने बताया कि पुलिस की यह टीम एक अपहृत युवती को बरामद करने के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ दबिश देने जा रही थी। हादसे की सूचना पर पहुंची युपी के सुरीर थाना की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, वही सड़क हादसे से एक्सप्रेसवे की एक लेन को बंद कर दिया गया था। वही क्रेन की मदद से छतिग्रस्त वाहन को हटवा कर पुलिस ने आवागमन को बहाल किया है।

एमपी-यूपी सीएम ने दी श्रद्धांजलि

भीषण हादसे का शिकार हुई पुलिस टीम और मृत हुए पुलिस जवानों की सबंधं मे जानकारी मिलने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में दुख व्यक्त करके मृत पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Tags:    

Similar News