MP: नितिन गडकरी ने एमपी RTO में घूसखोरी को लेकर मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैस को ठीक से समझा दिया

Nitin Gadkari Iqbal Singh Bais RTO: केंद्रीय परिवहन मंत्री ने RTO विभाग में घूसखोरी को लेकर सीएम शिवराज और परिवहन आयुक्त को भी पत्र लिखा है

Update: 2022-07-19 10:37 GMT

Nitin Gadkari MP RTO Bribe News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और एमपी के मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैस को RTO में होने चलने वाली घूसखोरी को लेकर तबियत से समझाइश दे दी है. गौरतलब है कि RTO में बिना रिश्वत दिए या बिना दलाल के कोई काम सही समय पर हो जाए यह सम्भव नहीं माना जाता, वहीं ट्रकों की चेक पोस्ट एंट्री में RTO अधिकारीयों से लेकर छोटे कर्मचारी को दान-दक्षिणा मिले बगैर ट्रक आगे नहीं बढ़ता। इसी घूसखोरी की प्रथा को खत्म करने के लिए नितिन गडकरी ने पत्र जारी किया है. 

नितिन गडकरी ने सीएम शिवराज, परिवहन मंती गोविन्द राजपूत और प्रमुख सचिव के नाम पत्र जारी करते हुए कहा है कि- जेपी शर्मा महामंत्री बीजेपी पूर्व नागपुर, इनकी ओर से प्राप्त निदेवन आपके अवलोकन के लिए भेज रहा हुँ. 

मध्य प्रदेश के आरटीओ अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा चेक पोस्ट एंट्री के लिए बड़े पैमाने पर हो रही के बारे में इस निवेदन द्वारा विदित किया गया है. एंट्री चेक पोस्ट पर गाड़ी के सारे कागजात ठीक पाए जाने पर और गाड़ी के ओवरलोड पाए जाने पर किसी भी प्रकार की एंट्री फीस का कोई प्रावधान नहीं है. फिर भी ट्रक ड्राइवर्स एवं मालिकों को परेशान किया जाता है. 

मैंने इससे पहले भी आपको इस विषय में ध्यान देने की प्रार्थना की थी. लेकिन इस समस्या का कोई हल अबतक नहीं निकला है. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश का नाम ख़राब हो रहा है. 

इस निवेदन द्वारा उजागर किए गए मुद्दों के बारे में संज्ञान लेकर सम्बंधित अधिकारी कप अपने द्वारा निर्देश दिए जाने की जरूरत है, आपसे गुजारिश है कि आप स्वयं इस मामले में सख्त और उचित कार्रवई करें - नितिन गडकरी 


चेक पोस्ट में घुस लेने का मामला 

बता दें कि एमपी के तमाम शहरों में चेक पोस्ट में ट्रक चालकों को जबरन रोकने का काम किया जाता है, दस्तावेज सही होते हैं तो ओवरलोड बता दिया जाता है. जैसा की नितिन गडकरी के पत्र से यह स्पष्ट हो गया है कि ओवरलोड का चेकपोस्ट में किसी भी प्रकार का शुक्ल वसूलने का प्रावधान ही नहीं है. फिर भी एमपी में RTO ट्रक मालिकों से इसकी उगाही करता है. अब यह देखने वाली बात होगी कि RTO की घूसखोरी नितिन गडकरी के पत्र के बाद थम जाएगी या जारी रहेगी 

Tags:    

Similar News