MP NEWS : सड़क हादसों ने छीने पुलिस विभाग के दो अधिकारी , खबर पढ़ आपको आ जायेगा रोना

मंदसौर/भोपालः मध्य प्रदेश में इन दिनों दुर्घटना का दौर तेजी से बढ़ रहा है. बता दे की मंगलवार की शाम प्रशासन के दो बड़े अधिकारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बता दे की मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में ASI राजेंद्र शर्मा और भोपाल से SI सुधीर मांझी ने अपनी जान गंवाई.;

Update: 2021-06-30 17:23 GMT

मंदसौर/भोपालः मध्य प्रदेश में इन दिनों दुर्घटना का दौर तेजी से बढ़ रहा है. बता दे की मंगलवार की शाम प्रशासन के दो बड़े अधिकारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बता दे की मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में ASI राजेंद्र शर्मा और भोपाल से SI सुधीर मांझी ने अपनी जान गंवाई.

ASI राजेंद्र शर्मा मंगलवार की रात 12 बजे ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हुआ। सामने से आ रही बाइक से भिंड़त हो गई। सिर में गंभीर चोट होने से शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मंगलवार रात को एक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में नईआबादी थाने में पदस्थ ASI राजेंद्र पिता केशवलाल शर्मा की सिर पर आई गंभीर चोट के कारण ज्यादा खून बहने लगा और उनकी मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार मनोज पिता अम्बालाल पालीवाल (32) निवासी महावीर काॅलोनी घायल हो गया। वह शराब के नशे में धूत मनोज ने ASI शर्मा को सामने से टक्कर मार दी।

भोपाल के हबीबगंज इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार सब इंस्पेक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एसआई कार की बोनट में फंस गए। उस दौरान ड्राइवर ने कार रोकने की जगह रफ्तार बढ़ा दी, जिससे एसआई दूर घिसटते चले गए। करीब 200 मीटर दूर एसआई उछलकर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे। इस हादसे में उन्हें काफी गंभीर चोटें लगीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

एसआइ मांझी का कुछ दिन पहले ही क्राइम ब्रांच से हनुमानगंज थाने तबादला हुआ था। उनकी मौत से राजधानी पुलिस में शोक व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक सुधीर मांझी की पत्नी भी सब इंस्‍पेक्टर है और फिलहाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ है।

 

Similar News