MP : Driving Licence सहित इन 16 सेवाओं की सुविधा मिलेगी Online
MP News : आने वाले दिनों में ड्राइविंग लाइसेंस सहित 16 सेवाओं की Online सुविधा मिलने जा रही है। नया लर्निंग लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइ;
MP : ड्राइविंग लाइसेंस सहित इन 16 सेवाओं की सुविधा मिलेगी Online
MP News : आने वाले दिनों में ड्राइविंग लाइसेंस सहित 16 सेवाओं की Online सुविधा मिलने जा रही है। नया लर्निंग लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, एनओसी जैसी 16 सेवाओं को आॅनलाइन किया जा रहा है। इस संबंध में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने सुझाव मांगे हैं। मार्च के आखिरी तक शुरूआत की जाएगी। बताया गया है कि जो व्यक्ति इन सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें सरकारी पोर्टल पर कार्ड का वेरीफिकेशन कराना होगा।
यह भी पढ़े : MP Transport / Driving Licence बनवाना हुआ आसान, ऐसे करें Apply…
जानकारी मिली है कि लर्निंग लाइसेंस को online देने की प्रक्रिया भोपाल सहित प्रदेश में ट्रायल के तौर चल रही है। बताया गया है कि आॅनलाइन सुविधाओं में नया लर्निंग ड्राइविंग लाइसंेस, नवीनीकरण, डुप्लीकेट डीएल, डीएल व वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र में पता बदलना, अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, अस्थायी वाहन रजिस्ट्रेशन के लिये एनओसी, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र, वाहन ट्रांसफर आदि कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।
MP COLLEGE EXAM: परीक्षा डेट हुई घोषित, इस बार परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन…
MP : कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा दिन में चंदा मागते है और रात में शराब….
Indore : देश भक्ति इसे कहते हैं, उपनाम था ’खान’ बदलकर कर रख लिया ’भारतीय’ अब जानी जायेंगी….
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like