MP NEWS : हड़ताल खत्म कर काम पर लौटें पटवारी, हाईकोर्ट का निर्देश, सरकार 2 माह में करे मांगो का निराकरण
पटवारियों की हड़ताल से पूरे प्रदेश के राजस्व विभाग का काम पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ है।;
जबलपुर (Jabalpur News) : विगत 21 दिनो से चल रही पटवारियों की हड़ताल से पूरे प्रदेश के राजस्व विभाग का काम पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ है।वहीं पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हईकोर्ट ने इन सब परेशानियां के साथ ही दायर की गई एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए पटवारियों को हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने का निर्देश दिया है। वहीं सरकार को निर्देश दिया है कि पटवारियों की माँग का निराकरण 2 माह के अंदर किया जाय।
6 अगस्त से हड़ताल पर हैं पटवारी
जानकारी के अनुसार 6 अगस्त से प्रदेश भर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से भू-राजस्व विभाग का काम पूरी तरह से बंद पड़ा है। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से पूर्व उन्होंने सांकेतिक विरोध जताया था। कई दिन काली पट्टी बांधकर काम किया। लेकिन जब सरकार ने उनकी नहीं सुनी तो वह अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये।
अधिवक्ता और किसानों ने लगाई जनहित याचिका
किसानों को रही परेशानी को देखते हुए अधिवक्ता मनोज कुशवाहा तथा दो अन्य किसानों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई। जिसमें किसानों ने अपनी परेशानी का विवरण दिया था। याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार और पटवारियों को निर्देश जारी किया। जिसमें पटवारियों को काम पर लौटने के लिए तथा सरकार को 2 माह में पटवारियों की मांगों का निराकरण करने के लिए कहा गया है।