MP News: झांसी के बबीना कैंट फील्ड फायरिंग रेंज में हादसा, गोला फटने से दो सैनिक शहीद, तीन घायल

बबीना कैंट फील्ड फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस के दौरान गोला फट गया, जिससे दो सैनिकों की जान चली गई

Update: 2022-10-07 08:01 GMT

MP Jhansi News: मध्य प्रदेश के झांसी में मौजूद बबीना कैंट फील्ड फायरिंग रेंज (Babina Cantt Field Firing Range) में बड़ा हादसा घटित हो गया. जहां युद्ध अभ्यास के दौरान दो सैनिकों की जान चली गई जबकि तीन जवान बुरी तरह घायल हो गए. बबीना कैंट फील्ड फायरिंग रेंज में गोला फटने से दो सैनिक शहीद हुए हैं . तीनों घायल सैनिकों को हॉस्पिटल भेजा गया है. 

झांसी के बबीना फायरिंग रेंज हादसा 

मामला झांसी जिले में स्थापित आर्मी कैंट बबीना फील्ड फायरिंग रेंज का बताया गया है. गुरुवार की रात सैनिक युद्ध अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान युद्ध में इस्तेमाल होने वाला बारूद का गोला अचानक से फट पड़ा और 6 सैनिकों को अपनी चपेट में ले लिया। गोला फटने से दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन सैनिक बुरी तरह घायल हो गए. मृतक सैनिकों के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दी गई है. 

बबीना कैंट फील्ड फायरिंग रेंज में दो सैनिक शहीद 

बताया गया है कि मृतक और घायल जवान T-90 तोप से युद्ध अभ्यास कर रहे थे. पहले कुछ गोले दागे गए मगर जब तोप को वापस रीलोड किया गया तो गोला बैरल में जाते ही फट गया. इस हादसे में दो जवानों की ों द स्पॉट मौत हो गई जबकि  ड्राइवर समेत दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए. 

हादसे के वक़्त संतकबीर नगर के रहने वाले प्रदीप सिंह यादव T-90 टैंक में अंदर बैठे हुए थे और नायब सूबेदार सुमेर सिंह बागरिया और सुकांता मंडल युद्ध अब्यास को लीड कर रहे थे. दो अन्य जवान तोप में गोला भर रहे थे. इस हादसे में सुमेर सिंह और सुकांता सिंह शहीद हो गए और ड्राइवर प्रदीप सिंह के साथ दो अन्य जवान बुरी तरह घायल हो जाए. जीने बबीना में मौजूद आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. तीनो की हालत गंभीर बनी हुई है. 

Tags:    

Similar News