MP: नायब तहसीलदार ने WhatsApp में भेज दी अश्लील फोटो फिर हुआ ये...
गुना। WhatsApp ग्रुप में अश्लील फोटो भेजने वाले तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल आरोन के प्रभारी तहसीलदार सोनू गुप्ता के मोबाइल नंबर से एक व्हाट्सएप ग्रुप में शनिवार देर रात को अश्लील फोटो भेजा गया था। इस ग्रुप में कलेक्टर एस विश्वनाथन समेत जिले के कई नेता और अधिकारी जुड़े हुए हैं। रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक और निवर्तमान नपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा मामले में प्रभारी तहसीलदार सोनू गुप्ता पर एफआईआर के लिए अड़ गए थे। सलूजा ने इस फोटो के स्क्रीन शॉट समेत थाने में अपने बेटे के नाम से आवेदन दिया।
इतना ही नहीं, वह करीब चार घंटे तक थाने में ही बैठे रहे और एफआईआर की मांग करते रहे। बता दें नायब तहसीलदार सोनू गुप्ता को हाल ही में गुना से आरोन तहसील का प्रभार दिया गया है। इससे पहले वह गुना शहरी क्षेत्र के प्रभारी थे।
पूर्व विधायक राजेंद्र सलूजा ने अपने बेटे परविंदर सलूजा के साथ सिटी कोतवाली में पहुंचकर आवेदन दिया। इसमें शिकायत करते हुए लिखा कि सोनू गुप्ता ने ग्रुप के सभी सदस्यों की ख्याति को आहत करने के उद्देश्य से अपने मोबाइल नंबर 93404-08583 से अश्लील फोटो ग्रुप में डाल दिया। यह एक सायबर अपराध है। इसलिए इनके खिलाफ भादवि और सायबर अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की जाए।[signoff]