MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Batch 2 के लिए 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, हर महीने मिलते हैं ₹6000

MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Batch 2: मध्य प्रदेश के लाखो युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है

Update: 2023-07-08 02:50 GMT

MP Mukhya Mantri Yuva Internship Yojana Batch 2: मध्य प्रदेश के लाखो युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। एमपी गवर्नमेंट द्वारा युवाओं के विकास के लिए ‘‘मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना” (Mukhya Mantri Yuva Internship Yojana) के बैच-2 का शुभारंभ किया गया।

Mukhya Mantri Yuva Internship Yojana Batch 2

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना केवल मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए है। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना योजना के तहत हर विकासखंड में 15 और प्रदेश भर में 4695 युवाओं का चयन किया जायेगा। इसमें से इंदौर संभाग के खंडवा जिले के 105 युवा इंटर्न (सी.एम. जन सेवा मित्र) का मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना बैच-2 में चयन किया जाएगा।

Mukhya Mantri Yuva Internship Yojana: एलिजिबिलिटी 

बता दें की एमपी मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते है। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में आवेदक पिछले 2 वर्षों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अगर मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में आयुसीमा की बात करें तू युवाओं की आयु 18-29 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8 हजार रूपये का स्टाइपेंड दिया जायेगा। इंटर्नशिप की कार्यवधि 6 माह की होगी। आवेदक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल https://services.mp.gov.in/main/citizen/services/ui#intr/apply के माध्यम से 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 96175-44446 पर सम्पर्क कर सकते है।

Tags:    

Similar News