एमपीः विधायक राहुल ने कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, भाजपा के बैनर तले अब करेगे राजनीति

एमपीः विधायक राहुल ने कांग्रेस को दिए तगड़ा झटका, भाजपा के बैनर तले अब करेगे राजनीति भोपाल। कांग्रेस की मुश्किलें कंम होती नजर नही;

Update: 2021-02-16 06:36 GMT

एमपीः विधायक राहुल ने कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, भाजपा के बैनर तले अब करेगे राजनीति

भोपाल। कांग्रेस की मुश्किलें कंम होती नजर नही आ रही हैं। पार्टी का एक और विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा के बैनर तले राजनीति करने का मन बना लिए है।

दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा दे दिया है। राहुल लोधी ने रविवार को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा है।

भाजपा में शामिल

राहुल लोधी ने इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

कांग्रेस से थें नाराज

इससे पहले भी राहुल लोधी की नाराजगी सामने आई थी तब कांग्रेस के दो विधायक नाराज बताए जा रहे थे उस दौरान कमलनाथ ने दोनों विधायकों से मुलाकात की थी।

रीवा: पहली बार अकेले रावण पुतला का होगा दहन, शहरवासी नही देख पाएंगे यह आयोजन, जानिए क्या है वजह

रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी का आदेश -जॉन टावर और रमागोविंद में बने अंडर ग्राऊंड पार्किंग, अगर नहीं बनाया तो…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News